Haryana News: हरियाणा में बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एक्टिव मोड में आ गई है. 2024 में हरियाणा में विधानसभा चुनाव भी होने हैं, लेकिन उससे पहले बीजेपी लोकसभा चुनावों पर ज्यादा फोकस कर रही है. इस वजह से अब बीजेपी के सांसदों की टिकटों को लेकर मंथन शुरू हो गया है. बीजेपी ने एक बार फिर दसों लोकसभा सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है. बीजेपी फिर से 'जिताऊ' उम्मीदवारों पर ही दांव खेलना चाहती है. इसलिए केंद्रीय नेतृत्व सभी सीटों पर सर्वे करवाने में जुटा है. 


2 सासंदों का कट सकता है टिकट


सभी लोकसभा सीटों पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्त्ताओं से बातचीत के आधार पर रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है. पार्टी के तरफ से सांसदों की स्कैनिंग शुरू कर दी गई है. जिन सांसदों का फीडबैक खराब आ रहा है उनके टिकट कटना तय है. हरियाणा सरकार के कुछ मंत्रियों को भी समीकरण के प्रभाव को देखते हुए चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है. 


इन सासंदों का कट सकता है टिकट


हरियाणा में दो सांसदों का टिकट कटने की संभावना जताई जा रही है. उसमें से पहला नाम है रोहतक से सांसद डॉ. अरविंद शर्मा और हिसार के सासंद बृजेंद्र सिंह. अरविंद शर्मा का मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ 36 का आंकड़ा है. वहीं केंद्र में अरविंद शर्मा को मंत्री पद मिलने की उम्मीद थी, लेकिन सरकार उन्हें कहीं एडजस्ट नहीं कर पाई. सासंद बृजेंद्र सिंह की बात करें तो वो अक्सर सरकार की नीतियों के खिलाफ खुलकर बोलते नजर आते हैं. जिसकी वजह से चर्चाएं चल रही है कि बीजेपी हिसार से किसी नए चेहरे को तलाश रही है.


पिछले चुनावों में दसों सीटों पर जीती थी बीजेपी


पिछले लोकसभा चुनावों में बीजेपी सभी दसों लोकसभा सीटों पर जीती थी. सिरसा रैली में अमित शाह ने फिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सभी सीटों पर जीतने दर्ज करने का टास्क दिया है. यहीं वजह है कि बीजेपी रतनलाल कटारिया के निधन के बाद खाली हुई अंबाला सीट पर भी उपचुनाव करवाने के मूड में नहीं है. इसलिए अंबाला सीट की बजाय बीजेपी अब सभी लोकसभा सीटों पर पूरे दमखम के साथ तैयारी में जुटी है.


यह भी पढ़ें: हरियाणा में जारी है बारिश का दौर, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी, पंजाब में अभी करना पड़ेगा इंतजार