Haryana Police Raid: हरियाणा में बड़े स्तर पर गैंगस्टरों और उनके गुर्गों पर शिकंजा कसने की तैयारी है. जिसके लिए हरियाणा पुलिस फुल एक्शन मोड में है. शनिवार को हरियाणा पुलिस की 20 टीमों ने चरखी दादरी जिले में गैंगस्टरों और उनके गुर्गों के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया. करीब 100 पुलिसकर्मियों की टीम ने 8 घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान गैंगस्टरों और उनके गुर्गों के घर का चप्पा-चप्पा खंगाला. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध चीजें भी बरामद की है.


5.850 किलोग्राम विस्फोटक बरामद


एसपी नितिका गहलोत ने बताया कि जेल में बंद अपराधी प्रदीप कासनी के घर से दो मैग्जीन बरामद की गई जबकि गामड़ी क्षेत्र निवासी अमित के घर से 5.850 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. बदमाश प्रदीप कासनी फिलहाल जेल में बंद है, उसके खिलाफ मैग्जीन मिलने के बाद बौंदकलां थाने में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस महानिरीक्षक राकेश आर्य के निर्देश पर जिले के 20 अपराधियों की सूची तैयार की गई थी. जिसके बाद 2 पुलिस उपाधीक्षकों के नेतृत्व पुलिस की टीम को तैयार किया गया.


20 गैंगस्टर्स पुलिस की रडार पर


एसपी नितिका गहलोत का कहना है कि 20 बदमाशों की एक लिस्ट तैयार की गई है. सुबह 5 बजे से दोपहर एक बजकर 30 मिनट तक पुलिस की कार्रवाई लगभग 8 घंटे तक चली. पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने बताया कि दो पुलिस उपाधीक्षकों की अगुवाई में करीब 100 पुलिस कर्मियों को बदमाशों के ठिकानों के लिए रवाना किया गया. पुलिस के इन जवानों ने 20 गैंगस्टरों के ठिकानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया. गहलोत ने बताया कि सदर थाना, बौंद कलां व झोझू कलां थाना क्षेत्र के गांवों में स्थित इन अपराधियों के ठिकाने की पुलिस ने जांच की. पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी.


यह भी पढ़ें: Gurugram Crime: गुरुग्राम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 हथियार सप्लायरों समेत 8 लोगों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद