Harsimrat Kaur Badal on AAP-Congress in INDI Alliance: शिरोमणि अकाली दल (SAD) से लोकसभा सांसद हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) की I.N.D.I.A में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) के बीच गठबंधन को लेकर प्रतिक्रिया आई है. एक तरफ जहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी लोकसभा के लिए इंडी गठबंधन में एक-दूसरे के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं जबकि पंजाब कांग्रेस के नेता AAP के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ना चाहते. यह सवाल पूछे जाने पर हरसिमरत बादल ने कहा कि एक ओर कांग्रेस में दो फाड़ हो रही है. दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल को खुश करने के लिए सीएम भगवंत मान पंजाब को कर्जवान किए जा रहे हैं.


‘कांग्रेस- AAP ने झूठ बोलकर सत्ता हासिल की’
हरसिमरत कौर बादल ने आगे कहा कि केंद्र में जहां अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी का गठजोड़ हो गया है वहीं पंजाब में दोनों पार्टियां लोगों के सामने अलग होने का नाटक करती हैं. लेकिन ये दोनों पार्टियां आपस में मिली हुई हैं. दोनों पार्टियां पहले भी साथ थीं. इन्होंने शिरोमणि अकाली दल के खिलाफ बुरा प्रचार करके लोगों के मन में अकाली दल के खिलाफ नफरत पैदा की. हरसिमरत कौर ने दावा किया है कि झूठे इल्जाम लगा कर इन दोनों पार्टियों ने सत्ता हासिल की. पहले कांग्रेस ने झूठ बोलकर सरकार बनाई और अब आप ने पंजाब को धोखा दिया. दोनों पार्टियां अपने गठबंधन के कारण आज पंजाब को बर्बाद कर रही हैं. 


‘पंजाब पर चढ़ाया कर्जा’
हरसिमरत कौर बादल ने  मुख्यमंत्री भगवंत मान पर पंजाब पर कर्जा चढ़ाने का आरोप लगाया. पंजाब पर 60 हजार करोड़ का कर्जा चढ़ा दिया. बादल ने  कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठजोड़ होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि अब लोगों को फैसला करना है कि किसे चुनना है, एक तरफ शिरोमणि अकाली दल पार्टी जिसने जो कहा वो करके दिखाया है. जिसके कार्यकाल में हर विकास के काम हुए है. वहीं दूसरी तरफ ये दोनों झूठे दल इक्ट्ठे हो गए है. अब इन्हें जनता सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएं. ताकि पंजाब बचे और विकास पर तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़े. 


यह भी पढ़ें: Ludhiana Jail: लुधियाना जेल में कैदी की बर्थडे पार्टी पर सियासत, नवजोत सिद्धू ने बोला हमला, SAD और BJP ने भी खड़े किए सवाल