Happy Lohri 2024: जनवरी महीने में मनाए जाने वाले त्योहार लोहड़ी (Lohri) प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का पर्व माना जाता है. इस दिन लोग आग के चारों ओर लोग इकट्ठे होते हैं और पूजा करते हैं. इस दौरान मूंगफली, रेवड़ी, गुड़ और तिल अग्निदेव को समर्पित करते हैं. इस दौरान नाचने-गाने का भी कार्यक्रम होता है. देश के अलग-अलग हिस्सों में उत्साह के साथ मनाया जाता है लेकिन पंजाब (Punjab) में इसका जश्न अलग ही नजर आता है. जब बात त्योहारों की हो तो बधाई और शुभकामना संदेशों के बिना वह फीका पड़ जाता है. इस साल लोहड़ी 14 जनवरी को मनाई जाएगी तो त्योहार से पहले आप भी अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश...


फिर आ गई भंगड़े दी वारी, लोहड़ी मनाओ दी करो तैयारी!
लोहड़ी की लख लख बधाइयां! हैप्पी लोहड़ी जी हैप्पी लोहड़ी
Happy Lohri 2024!


लोहड़ी के त्योहार का प्रकाश आप की जिंदगी में रोशनी भर दे
जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो, वैसे-वैसे आपके दुखों का अंत हो जाए
Happy Lohri 2024!


सूरज को उसका तेज मुबारक
दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक
हमारी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक!
Happy Lohri 2024!


हवाओं के साथ अरमान भेजा है
नेटवर्क के जरिए यह पैगाम भेजा है
अगर फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको लोहड़ी का पैगाम भेजा है
Happy Lohri 2024!


सर्दी की थरथराहट में
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ
लोहड़ी मुबारक हो आपको
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ!
Happy Lohri 2024!


लोहड़ी को लेकर यह है मान्यता
लोहड़ी को लेकर ऐसी लोककथा है कि इस त्योहार पर जो अलाव जलाया जाता है और उससे जो लपटें निकलती हैं, उसके जरिए लोगों की प्रार्थनाएं सूर्य भगावन तक पहुंचती हैं. यह प्रार्थना अच्छी फसल के लिए की जाती है और इस दौरान आभार भी व्यक्त किया जाता है. दरअसल, लोहड़ी का पर्व सर्दी के मौसम की समाप्ति का भी प्रतीक माना जाता है. इस दिन ठंड अपने चरम पर होती है और उसके बाद धीरे-धीरे कम होने लगती है.


ये भी पढ़ें- Punjab: जालंधर में कार को रोकने का किया इशारा तो ASI को दूर तक घसीटता ले गया ड्राइवर, हालत नाजुक