Punjab News: पंजाब के जालंधर में शाहकोट के पास एक तेज रफ्तार कार ने एएसआई को टक्कर मार दी. कार एएसआई को घसीटते हुए अपने साथ ले गई. साथ ही कुछ दूरी पर ले जाकर एएसआई सुरजीत को गिरा दिया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. साथी पुलिसकर्मियों ने गंभीर रूप से घायल एएसआई को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.


जालंधर मोगा नेशनल हाईवे पर एएसआई को कार से उड़ाने के मामले पर थाना प्रभारी सुखजीत सिंह ने कहा कि एएसआई ने हाईटेक नाके पर गाड़ी को रोकने की कोशिश की थी. लेकिन, कार चालक ने एएसआई के ऊपर ही गाड़ी चढ़ा दी. इसकी वजह से एएसआई को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल आरोपी की कार को कब्जे में ले लिया है और उसकी तलाश की जा रही है.


घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद


एएसआई सुरजीत को टक्कर मारने की पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार एएसआई सुरजीत को घसीटते हुए ले जा रही है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एएसआई हवा में उछलते हुए दिखाई दिए. सुरजीत सिंह बाजवा कलां के रहने वाले हैं और वो जालंधर देहात पुलिस में तैनात हैं. गुरुवार को उनकी ड्यूटी शाहकोट में सतलुज दरिया से सटे कावां पत्तन गांव में हाईटेक नाके पर लगाई गई थी. दोपहर के समय जब उन्होंने एक कार को रुकने का इशारा किया तो चालक ने रुकने की बजाय स्पीड बढ़ा दी. इस दौरान एएसआई सुरजीत सिंह ने साइड होने की कोशिश की लेकिन तब तक कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी और घसीटते हुए डिवाइडर पर जाकर गिरा दिया. कार चालक तुरन्त गाड़ी से उतरा और फरार हो गया.  


यह भी पढ़ें: Punjab: पाकिस्तानी सीमा से सटे गांवों में अब तीसरी आंख से रखी जाएगी नजर, पुलिस ने शुरू किया प्रोजेक्ट