Gurugram Cyber Crime News : साइबर सिटी गुरुग्राम की साइबर क्राइम पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी साइबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने का काम करते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन, पांच सिम कार्ड, दो बैंक के पासबुक और पांच चेकबुक बरामद की है. गुरुग्राम साइबर क्राइम पुलिस को 16 फरवरी 2024 को एक व्यक्ति ने ठगी की लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी. 


पीड़ित ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि कुछ व्यक्तियों ने उन्हें स्टॉक मार्केट में इंवेस्ट के बदले अच्छा रिटर्न का प्रलोभन दिया था.  इस दौरान आरोपियों ने उसको ऐप के माध्यम से स्टॉक मार्केट में इंवेस्ट करवाने के नाम पर लगभग 1 करोड़ 5 लाख रुपये की ठगी की. शिकायत मिलने के बाद थाना साइबर क्राइम गुरुग्राम में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था और जांच के लिए टीम का गठित की गई थी. 


पुलिस की मिली थी ठगी की शिकायत
गुरुग्राम के साइबर क्राइम अधिकारी प्रियांशु दीवान ने बताया की पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा एक करोड़ पांच लाख की ठगी की शिकायत मिली थी. जिसके बाद साइबर क्राइम इंस्पेक्टर सवित कुमार द्वारा टीम का घटन किया गया. फ्रॉड करने वालों को पकड़ने के लिए टीम ट्रेस करने में जुट गई और इसी कड़ी में जांच करते हुए साइबर क्राइम टीम ने 3 आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया है.


आरोपी कमीशन पर करवाते थे खाता उपलब्ध
साइबर क्राइम टीम ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान मकवाना हर्षद रमेश भाई निवासी काडिया प्लॉट पोरबंदर, निकुंज मनसुख भाई चौहान निवासी राजीव नगर पोरबंदर और खांन जुबेर जमशेद निवासी इस्लामपुरा शाहपुर नगर, वलसाड के रूप में हुई है. गुरुग्राम के साइबर क्राइम एक प्रियांशु दीवान ने बताया की पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि ठगी की गई राशि में से 54 लाख रुपये मकवाना हर्षद के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे. 


इसने यह बैंक खाता निकुंज मनसुख भाई चौहान को कमीशन पर बेचा था. उसके बाद निकुंज मनसुख भाई चौहान ने कमीशन लेकर बैंक खाते को आरोपी खान जुबेर जमशेद को बेच दिया. आरोपी खान जुबेर जमशेद ने कमीशन लेकर बैंक खाते को दुबई में बैठे ठगों को उपलब्ध करवाया था. साइबर क्राइम पुलिस टीम ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाईल फोन, 5 चैक बुक, 2 बैंक की पासबुक और 5 सिमकार्ड बरामद किया है. साइबर क्राइम एक प्रियांशु दीवान ने बताया की शिकायतकर्ता को ठगी गई राशि में से 57 लाख रुपए वापस करवाए जा चुके हैं.


जिला अदालत में पेश कर लिया गया रिमांड
गुरुग्राम के साइबर क्राइम एक प्रियांशु दीवान ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों जिला न्यायलय में पेश करके एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इस दौरान आरोपियों से फ्रॉड में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी और बरामदगी के लिए पूछताछ की जाएगी. पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे होंगे.


रिपोर्ट- राजेश यादव


ये भी पढ़ें: Haryana: होली पर अनिल विज की नाराजगी दूर करने पहुंचे पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर, जानें- क्या कहा?