Haryana: हरियाणा में कुछ दिनों पहले हुए सियासी बदलाव के बाद पूर्व गृह मंत्री अनिल विज नाराज हो गए थे. इसके बाद पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अनिल विज से मिलने उनके अंबाला स्थित आवास पर पहुंचे. उनके बाद होली के दिन पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अनिल विज से मिलने पहुंचे. इस दौरान अनिल विज ने खट्टर को गले भी लगाया और एक दूसरे के माथे पर तिलक लगाकर होली भी मनाई.


12 मार्च को चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री चुना गया था, तभी अनिल विज बैठक छोड़कर नाराज होकर चले आए थे. इसके बाद वे मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुए. तब से अनिल विज को मनाने की कवायद जारी है.


अनिल विज से मिलने के बाद क्या बोले सीएम खट्टर?


पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मैं चंडीगढ़ और पंचकूला में भी बहुत से लोगों से मिला हूं. मैं अनिल विज से मिलने यहां (अंबाला) भी आया हूं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि आप रूठों को मनाने आए हैं तो उन्होंने कहा कि ये दिन रूठों को मनाने का नहीं बल्कि भाईचारा कायम रहे, इसलिए इस दिन लोगों से मिला जाता है. होली के दिन सब मिलते हैं तो सब रूठे थोड़ी ना होते हैं.


सीएम नायब सिंह सैनी ने भी की थी मुलाकात


इससे पहले 22 मार्च को सीएम नायब सिंह सैनी भी अनिल विज से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम सैनी ने कहा कि मैं अनिल विज के पास मैं आज आर्शीवाद लेने आया हूं. क्योंकि, ये हमारे वरिष्ठ नेता हैं और इनके मार्गदर्शन में ही हमें लोकसभा की 10 की 10 सीटें जीतनी हैं और हमें मिलकर काम को आगे बढ़ाना है, जो काम पीएम नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा के अंदर हुए हैं, उन सब कामों को भी हमें आगे बढ़ाना है.


यह भी पढ़ें: Sangrur Poisonous Liquor Case: संगरूर जहरीली शराब मामले में अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार, 20 लोगों की हुई थी मौत