Haryana News: गुरुग्राम में प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर मंगलवार को आरडब्ल्यूए और नगर निगम अधिकारियों के साथ कमिश्नर पीसी मीणा ने बैठक की. इस दौरान नगर निगम कमिश्नर पीसी मीणा ने प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में सुधार को लेकर बातचीत की. पीसी मीणा ने बैठक में प्रॉपर्टी टैक्स शाखा के अधिकारियों से कहा कि वे प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार कार्य में तेजी लाएं, ताकि प्रॉपर्टी मालिक सरकार की ओर से दी जा रही ब्याज माफी और छूट की योजना का फायदा उठा सकें.


नगर निगम कमिश्नर ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से एनडीसी पोर्टल पर अपने प्रॉपर्टी डाटा को स्व-प्रमाणित करके संपूर्ण बकाया टैक्स का भुगतान करने वाले प्रॉपर्टी मालिकों को ब्याज राशि में 100 प्रतिशत एकमुश्त छूट और शेष बकाया राशि पर 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.


31 दिसंबर 2023 तक ही लागू है योजना


कमिश्नर ने कहा कि यह योजना केवल 31 दिसंबर 2023 तक ही लागू है. जिन प्रॉपर्टी मालिकों ने अभी तक अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया है, वे एनडीसी पोर्टल पर अपने प्रॉपर्टी डाटा को स्व-प्रमाणित करें और टैक्स का भुगतान करके ब्याज माफी के साथ ही छूट का फायदा उठाएं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 303 कॉलोनियों को वैध करते हुए प्रोपर्टी टैक्स में 15 प्रतिशत छूट की घोषणा की थी. 


नगर निगम के कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए निर्देश


वहीं नगर निगम के कमिश्नर पीसी मीणा ने बैठक में आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों व रिहायशी सोसायटियों के प्रबंधकों से भी अपील करते हुए कहा है कि उनके यहां प्रॉपर्टी टैक्स असेसमेंट नोटिस का वितरण करने वाले कर्मचारियों को अपना पूर्ण सहयोग दें, साथ ही प्रॉपर्टी मालिक भी उन्हें अपना सही मोबाइल नंबर, वाट्सएप नंबर तथा ईमेल आईडी उपलब्ध करवाएं, ताकि प्रॉपर्टी टैक्स डाटा दुरूस्त किया जा सके. प्रॉपर्टी टैक्स पर आयोजित बैठक में संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार, अखिलेश यादव व विजय यादव, जोनल टैक्सेशन अधिकारी लक्ष्मण दास, समीर श्रीवास्तव व बीएस छौक्कर उपस्थित रहे. 


यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham: ईसाई धर्म को लेकर की गई टिप्पणी पर अडिग हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जानें- क्या कहा?