Gurugram Fire News: गुरुग्राम में रविवार सुबह करीब 11 बजे बजघेड़ा गांव के पास खुले में पड़ी करीब साढ़े 3 एकड़ में लकड़ियों के गोदाम में आग भडक़ गई. देखते ही देखते आग आसपास पड़ी लकड़ियों के ढेर में फैलती गई. आग लगने की सूचना पाकर दमकल विभाग से टीमें मौके पर पहुंचे और आग बुझाने शुरू की.


द्वारका एक्सप्रेस-वे के किनारे पर बजघेड़ा गांव के पास लकड़ियों का एक खुले में गोदाम बना हुआ है. इस गोदाम में जगह-जगह पर लकड़ियों को ढेर बनाकर रखा गया था. रविवार सुबह 11 बजे के करीब यहां पर आग लग गई. 






दमकल विभाग की टीमों को बहाना पड़ा पसीना
देखते ही देखते आग आसपास लगे लकड़ियों के ढेर में भी फैलती चली गई. आनन-फानन में घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. घंटों तक आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की टीमें मशक्कत करती रहीं.


आग गाड़ी के सीएनजी में ब्लास्ट से लगी: दमकल अधिकारी
न्यू रेलवे रोड पर भीम नगर स्थित दमकल विभाग के अग्निशमन अधिकारी रमेश सैनी के मुताबिक केंद्र में सूचना आई थी कि लकड़ी के गोदाम खड़ी एक पिकअप गाड़ी में लगी सीएनजी के सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है. इसी ब्लास्ट से आग लकड़ियों के ढेर में लगी और फैलती चली गई. डेढ़ दर्ज गाडिय़ों से आग बुझाने का प्रयास किया गया. आग अधिक फैली हुई थी. जिसे बुझाने में दमकल कर्मियों को खूब पसीना बहाना पड़ा.


राजेश यादव की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: Watch: गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा, लोगों के कुछ समझने से पहले गिर गई शमशान की दीवार, ​जानें- फिर क्या हुआ?