Haryana-Punjab Weather Report: हरियाणा-पंजाब में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. इस साथ ही कोहरा भी अब परेशानी बढ़ाने लगा है. हरियाणा के हिसार का पारा मंगलवार खिसकर जहां 8.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया तो वहीं पंजाब के फरीदकोट, गुरदासपुर, बरनाला में न्यूनतम पारा 8.5 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. वहीं मौसन वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले समय में तापमान और ज्यादा नीचे जाने की संभावना है.


पड़ोसी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से हरियाणा-पंजाब में ठंड बढ़ती जा रही है. इसके साथ-साथ वातावरण में नमी के चलते दोनों प्रदेशों को कई क्षेत्रों में कोहरा भी छाया हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो हरियाणा में अभी आने वाले दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अभी और गिरावट आने की संभावना है. 


11 दिसंबर को पंजाब में बारिश की संभावना


पंजाब में 10 दिसंबर तक मौसम के ड्राई रहने की ही संभावना है. वहीं 11 दिसंबर से पंजाब के मौसम में थोड़ा बदलाव आ सकता है. राजस्थान के आसपास के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से पंजाब के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.


कोहरे से विजिबिलिटी और होगी कम


हरियाणा और पंजाब में कोहरे के बढ़ने से विजिबिलिटी और कम होने वाली है. मंगलवार सुबह पंजाब के कई जिलों में विजिबिलिटी काफी कम रही थी. मौसम विभाग के अनुसार, कोहरे की वजह से विजिबिलिटी और कम होने वाली है. ऐसे में वाहन चालकों को सतर्क रहना होगा. लंब सफर पर जाने से पहले वाहन की अच्छी से जांच जरूरी है कि गाड़ी के इंडिकेटर, फाग लैंप काम कर रहे है या नहीं. धुंध के समय किसी तरह की जल्दबाजी ना करें.


कहां कितना है तापमान


• चंडीगढ़ में तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर में तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला में तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना में तापमान 20  डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस है.


यह भी पढ़ें: Naveen Naru Arrested: हरियाणा कलाकार नवीन नारू रेप के केस में अरेस्ट, सपना चौधरी के साथ भी कर चुके हैं कई फेमस गाने