Gurugram Bus Fire News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में तीन दिन पहले चलती वोल्वो कार में आग लग गई थी. आग लगने की वजह से कई लोगों को मौत हो गई थी और घयालकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.  इस घटना के तीन दिन बाद भी मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है. गुरुग्राम के सेक्टर 31 फ्लाईओवर पर चलती बस में आग लगने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी. एक 7 वर्षीय लड़की का का इलाज दिल्ली के सफदरजं अस्पताल में चल रहा था. जहां उसने घटने के तीन दिन बाद दम तोड़ दिया है. इस बीच पुलिस ने एक पांच साल की लापाता बच्ची का कंकाल बस की डिक्की से बरामद किया गया है. बस में लगी आग में मरने वालों की संख्या अब 4 हो गई है, जबकि 10 अन्य का अभी भी इलाज चल रहा है.


दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर बुधवार रात एक चलती वॉल्वो स्लीपर बस में आग लगने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी और 29 अन्य यात्री गंभीर रूप से झुलस गए थे. बस में लगी आग में मृतकों की पहचान माया और गायत्री के रूप में की गई थी. गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि मृतक माया की बेटी दीपाली 5 वर्ष और मृतक गायत्री की बेटी अनन्या 7 वर्ष की भी अब मौत हो गई है. घटना के बाद दीपाली लापता थी और उसका कंकाल पुलिस ने बस की डिक्की से बरामद किया था, जबकि अनन्या, जिसका जलने के कारण दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था.अब उसने भी दम तोड़ दिया है. इस घटना में मरने वालों की संख्या अब 4 पहुंच गई है.


पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव


गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया की दिल्ली पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक अनन्या का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है. तो वहीं मृतक दीपावली के कंकाल को शवगृह में रखवा दिया है और कल पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने कहा, दोनों महिलाओं के शव भी आज उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं. बुधवार देर रात सेक्टर 40 थाने में लापरवाही से हुई मौत के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.


गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने बस के ड्राइवर और सहायक की पहचान कर ली है लेकिन वे पहले उनकी भूमिका की पुष्टि कर रहे हैं. उसके बाद ही दोनों पर कार्यवाही की जाएगी.गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया की दो महिलाओं और दो लड़कियों सहित मरने वालों की कुल संख्या 4 हो गई है. पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही हैं और आग लगने के पीछे का कारण स्पष्ट करने की कोशिश कर रही है. (राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Gurugram Bus Fire: गुरुग्राम में यात्रियों से भरी बस में लगी आग, दो की मौत, कइयों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान