गुड़गाव में प्राइवेट स्कूलों और शिक्षा निदेशालय के बीच ईडब्ल्यूएस श्रेणी के स्टूडेंट्स के एडमिशन को लेकर उठ रहा संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा. जहां शिक्षा निदेशालय ने लॉ के तहत प्राइवेट स्कूलों से ईडब्ल्यूएस श्रेणी के कुछ प्रतिशत को अपने यहां एडमिशन देने के लिए कहा है, वहीं प्राइवेट स्कूल बार-बार आनाकानी करते दिख रहे हैं. इस बीच शिक्षा निदेशालय ने ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए एडमिशन लेने की डेड लाइन एक बार फिर बढ़ा दी है. अब गुड़गांव के प्राइवेट स्कूलों में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के स्टूडेंट्स 07 जनवरी 2022 तक एडमिशन ले सकते हैं. स्कूलों में इस बात को लेकर खास नाराजगी है.


दूसरी बार बढ़ी अंतिम तारीख –


शिक्षा निदेशालय ने दूसरी बार एडमिशन लेने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पहले भी प्राइवेट स्कूल एडमिशन डेडलाइन आगे बढ़ाने का विरोध कर रहे थे और अब 14 दिनों के अंदर दूसरी बार एडमिशन डेडलाइन आगे बढ़ा दी गई है. पहले लास्ट डेट 25 दिसंबर थी जिसे आगे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 किया गया था और अब दूसरी बार में इसे 07 जनवरी 2022 कर दिया गया है.


स्कूलों ने जतायी नाराजगी –


शिक्षा निदेशालय ने हरियाणा एजुकेशन रूल्स 134 ऐ के तहत स्कूलों को एडमिशन लेने के लिए कहा है और वे इस पर खास निगरानी कर रहे हैं कि कहीं स्कूल ईडब्ल्यूएस श्रेणी को एडमिशन देने की मनाही न करें. बता दें कि अभी भी ईडबल्यूएस कैटेगरी के 40,000 स्टूडेंट्स को एडमिशन नहीं मिला है.


कुछ स्कूलों ने इस आदेश के खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अपील भी की है. हालांकि अभी कोई निर्णय नहीं आया है. इस बीच टीओआई से बाततीच में एक स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि कई बार लोग गलत सर्टिफिकेट दिखाकर एडमिशन लेते हैं और जब मामला कोर्ट में है तो बार-बार एडमिशन डेडलाइन बढ़ाने का कारण समझ से परे है.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: पंजाब के इस विभाग में निकली हैं सरकारी नौकरी, जानें आवेदन प्रक्रिया से लेकर अंतिम तारीख तक सब कुछ 


MP Police Constable Exam 2022: 4000 पदों के लिए 08 जनवरी को आयोजित होगी एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, जानें परीक्षा के लिए जारी जरूरी निर्देश