Gurdaspur Blast: पंजाब के गुरदासपुर जिले के गांव राय मल में घर के बाहर धमाके के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लोकल थाना पुलिस और एफएलएल की टीम मामले की जांच कर रही है. सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस धमाके के पीछे की वजह और संदिग्धों की तलाश में जुटी है.
यह घटना पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला डेरा बाबा नानक के गांव रायमल की है. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट एक पुलिसकर्मी के घर के बाहर कम तीव्रता का बम फटा. गनीमत रही कि पुलिसकर्मी का परिवार सुरक्षित है.
डीएसपी सिटी गुरदासपुर रिपुतपन सिंह संधू ने इस धमाके को लेकर बताया, "सोमवार की रात करीब 8 बजे थाना कोटली सूरत मल्लियां को सूचना मिली कि रायमल गांव में सुखदेव सिंह के घर में धमाके की आवाज सुनाई दी है. पुलिस ने सूचना के मुताबिक मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. अभी तक किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. एफएसएल टीम मौके पर है और जांच जारी है. जांच के बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर हम उचित कार्रवाई करेंगे."
ब्लास्ट से खिड़की का शीशा टूटा
एचटी मीडिया रिपोट्र के मुताबिक विस्फोट से घर के बाहर का फर्श क्षतिग्रस्त हो गया. घर के खिड़की का शीशा भी टूट गया. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. बता दें कि पिछले 3 महीनों में अमृतसर और गुरदासपुर में पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर कई विस्फोट किए गए हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने दिसंबर 2024 में पीलीभीत (यूपी) के पूरनपुर इलाके में मुठभेड़ के दौरान खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के 3 आतंकवादियों को मार गिराया था. संदिग्ध खालिस्तानी आतंकवादी कथित तौर पर गुरदासपुर में ग्रेनेड हमले में शामिल थे.
लुधियाना की फैक्ट्री में लगी आग, नहीं मिला भागने का मौका, नाबालिग समेत 2 लोगों की दर्दनाक मौत