Ludhiana News: लुधियाना की एक फैक्ट्री में आग लग जाने के कारण दो मजदूरों की जलकर मौत हो गई. इनमें से एक नाबालिग बताया जा रहा है. यह साइकिल की सीट बनाने वाली फैक्ट्री है जहां सोमवार को यह घटना हुई. पुलिस ने बताया कि कुछ अन्य लोग झुलस गए हैं.
घटना की जानकारी मिलने पर नगर निगम के दमकल वाहन मौके पर पहुंचे. यह फैक्ट्री धुरी रेल क्रॉसिंग के पास मौजूद है. दमकल के वाहनों ने आगे पर एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया. अधिकारी ने बताया कि आग और धुआं इस तरह फैल गया था कि उसमें काम कर रहे कुछ श्रमिक बाहर नहीं आ पाए.
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो पाए. इसके बाद घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर चार वाहनों को भेजा गया. घटना में 16-17 साल के एक नाबालिग लड़के की मौत हुई है. पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
फैक्ट्री में काम कर रहे थे नाबालिग लड़के
ऐसी जानकारी मिल रही है कि इस फैक्ट्री में और भी नाबालिग काम करते हैं. सोमवार को काम के दौरान अचानक आग लग गई. मजदूर बाहर आने की कोशिश करने लगे लेकिन दो झुलस गए जिन्हें बाहर निकाला गया जबकि दो अंदर ही फंसे रह गए. बताया जा रहा है कि झुलसने और दम घुटने से उनकी मौत हो गई. घटनास्थल का दौरा स्थानीय विधायक कुलवंत सिद्धू ने भी किया.
फैक्ट्री में नहीं था सेफ्टी सिस्टम
पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी. वह यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग कैसे लगी. हालांकि शुरुआत जांच से पता चल रहा है कि फैक्ट्री में मौजूद केमिकल और सोल्यूशन के कारण आग लगी. फैक्ट्री में सेफ्टी सिस्टम ना होने की भी जानकारी मिली है.
ये भी पढ़ें- Punjab: डंकी रूट से अमेरिका जाने के लिए खर्च किए 55 लाख, 8 महीने में दूसरी बार हुआ डिपोर्ट