Punjab News:  पाकिस्तान में एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक करने को लेकर मांग उठने लगी है.  पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा लगातार ड्रोन के जरिए भारतीय क्षेत्र में ड्रग्स, नशीली दवाएं भेजी जा रही है. अगर पाकिस्तान बार-बार भारत के खिलाफ साजिश कर रहा है तो उसके खिलाफ एक या दो सर्जिकल स्ट्राइक की जानी चाहिए. आपको बता दें कि राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित सीमावर्ती जिलों के दो दिवसीय दौरे पर थे.


राज्यपाल ने पंजाब पुलिस और सेना को सराहा
राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने पाकिस्तान की तरफ से लगातार भेजे जा रहे ड्रोन पर कार्रवाई करने के लिए बीएसएफ, खुफिया ब्यूरो और केंद्रीय एजेंसियों की सराहना की. राज्यपाल ने पंजाब पुलिस और पंजाब के किसानों को भी सराहा. उन्होंने कहा कि इनकी बदौलत ही देश के अनाज भंडार भरे हैं और इन्हीं मदद से पंजाब को नशामुक्त बनाना है.


राज्यपाल की पाकिस्तान को फटकार
मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने भारत के खिलाफ छद्मयुद्ध छेड़ने पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया. पाकिस्तान सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकता इसलिए उसकी तरफ से लगातार ऐसा किया जा रहा है. राज्यपाल पुरोहित ने ड्रोन के जरिए पंजाब में लगातार नशीले पदार्थों और हथियारों को भेजने को लेकर भी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सरकार और वहां की सेना के सहयोग के बिना ड्रोन का इस्तेमाल किया जाना संभव नहीं है.


‘नशे से आने वाली पीढ़ी को बचाना है’
राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित फिरोजपुर के सीमांत गांवों के ग्रामीणों से मिलने के लिए भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं भी गांव का रहने वाला व्यक्ति हूं, खेती से जुड़ा हूं. खेती में कितने कष्ट से कमाई होती है ये सब मैं जानता हूं. इस दौरान उन्होंने कहा कि नशे से पंजाब की आने वाली पीढ़ी को बचाना है. इसके लिए सुरक्षा एजेंसियों को सीमा पार से आने वाले हेरोइन व हथियारों की तस्करी रोकने में सहयोग करना होगा. 


यह भी पढ़ें: Haryana: राम-राम, मैं यशोधरा फोगाट! सोनाली फोगाट की बेटी ने PM मोदी से लगाई न्याय की गुहार, बोलीं- ‘दर-दर भटकने के बाद...'