Haryana News:  दिवंगत बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है. सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट ने फिर सबका ध्यान उनकी तरफ खींचा है. यशोधरा फोगाट ने एक वीडियो जारी कर न्याय की मांग की है. यशोधरा ने वीडियो के जरिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से न्याय मांगा है और कहा है कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो मेरा व समाज का न्यायपालिका से विश्वास उठ जाएगा.


53 सेकेंड की वीडियो में क्या बोली यशोधरा?
सोनाली फोगाट के फेसबुक पेज पर अपलोड किए गए 53 सेकेंड के वीडियो में यशोधरा फोगाट ने कहा कि राम-राम, मैं यशोधरा फोगाट, सोनाली फोगाट की बेटी. मेरी मां को इंसाफ दिलाने और उनकी आत्मा को शांति दिलाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. इस केस में दो आरोपी हैं। इनमें एक सुखविंद्र की गोवा हाईकोर्ट से जमानत हो चुकी है. दूसरे आरोपी ने जमानत की अर्जी लगाई है। वो न्याय पालिका में गड़बड़ी करने में सफल रहा. इस सारे प्रकरण में जो भी शामिल है,  मैं उनका नाम एक शिकायत पत्र में दे रही हूं. ये शिकायत पत्र को मैंने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, कानून मंत्री, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, सीबीआई निदेशक, जस्टिस मुंबई के पास भेजा है. मैं माननीय प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से अनुरोध करती हूं कि वो जल्द से जल्द कार्रवाई करें वरना न्यायपालिका से मेरा और समाज का विश्वास उठ जाएगा.



सोनाली फोगाट की गोवा में हुई थी मौत
आपको बता दें कि 23 अगस्त की रात को गोवा में सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी. 22 अगस्त को सोनाली फोगाट गोवा गई थी. रात को एक पार्टी में शामिल हुई थी. अगली सुबह जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया था तो उससे पहले उनकी मौत हो चुकी थी. सोनाली के परिजनों ने दो लोगों को हत्या करने का आरोप लगाया था, जिसमें से एक आरोपी सुखविंद्र को गोवा हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है.


यह भी पढ़ें: Haryana: जेल में राम रहीम का हमशक्ल होने का दावा करने वाले को हाईकोर्ट ने पहले लगाई फटकार, अब दी राहत, जानिए क्या है पूरा मामला