Punjab News: पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने गुरुवार को राज्य सरकार से पर्यावरण कानूनों का उल्लंघन करने के लिए आम आदमी पार्टी विधायक कुलवंत सिंह के स्वामित्व में दो महंगी आवासीय परियोजनाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने को कहा है. मुख्यमंत्री भगवंत मान को लिखे पत्र में पुरोहित ने AAP सरकार से कार्रवाई रिपोर्ट की मांग करते हुए कहा कि जनता लैंड प्रमोटर्स लिमिटेड द्वारा मोहाली के सेक्टर 82-83 और 66ए में 'सुपर मेगा मिक्स्ड यूज इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल पार्क' और गैलेक्सी हाइट्स परियोजनाएं पर्यावरण नियमों का उल्लंघन कर बनाई जा रही हैं. 


‘अपराध का संज्ञान लिया जाना आवश्यक’
राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने  कहा कि पर्यावरण कानून के उल्लंघन की बात केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने उजागर की है. उन्होंने मंत्रालय का संचार साझा किया जिसमें कहा गया है, “परियोजना 16 दिसंबर 2015 (पर्यावरण मंजूरी देने की तारीख) से 10 जनवरी, 2017 (इको-सेंसिटिव जोन सीमा अधिसूचना) तक उल्लंघन के अधीन थी. तदनुसार, पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के तहत अपराध का संज्ञान लिया जाना आवश्यक है. राज्यपाल ने सलाह दी कि नागरिक अधिकारियों और पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को अवैध निर्माण में शामिल वन्यजीव मानदंडों के उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा जा सकता है. 


2014 में कुलवंत सिंह के पास थी 139 करोड़ की संपत्ति
जनता लैंड प्रमोटर्स लिमिटेड द्वारा निर्माण के संबंध में राज्य द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण के जवाब में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने पाया है कि प्रस्तावित परियोजना स्थल सुखना वन्यजीव अभयारण्य से 13.06 किमी और चंडीगढ़ में पक्षी अभयारण्य की सीमा से 8.4 किमी की दूरी पर स्थित है. रियल्टर और पूर्व मेयर कुलवंत सिंह, जो 2022 में मोहाली शहरी से आप के उम्मीदवार थे, 250 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ जिले से पंजाब चुनाव लड़ने वाले सभी लोगों में सबसे अमीर थे. कुलवंत सिंह ने 2014 में जब फतेहगढ़ साहिब से अकाली दल के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था, तो उनकी घोषित संपत्ति 139 करोड़ रुपये थी.


यह भी पढ़ें: Punjab Assistant professor Suicide Case: मंत्री पर एक्शन लेने की जगह MP में घूम रहे CM मान, प्रोफेसर आत्महत्या मामले पर हमलावर कांग्रेस