Punjab Latest News: पंजाब के तख्त श्री केसगढ़ साहिब के नवनियुक्त जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने सोमवार (10 मार्च) को अमृतवेला में जत्थेदार के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाल ली. इस कार्यक्रम का समापन पांच प्यारों की हाजिरी में हुई. तख्त साहिब के प्रमुख ग्रंथी ज्ञानी जोगिंदर सिंह ने इस मौके पर अरदास की. साथ ही पांच प्यारों ने ज्ञानी कुलदीप सिंह को दस्तार भेंट की. 

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के सचिव प्रताप सिंह और तख्त साहिब के मैनेजर मलकीत सिंह ने भी दस्तारें भेंट कर जत्थेदार का स्वागत किया. ग्रंथी सिंहों ने भी उन्हें सिरोपा देकर जत्थेदारी की शुभकामनाएं दीं.

'आगे भी करता रहूंगा गुरु पंथ की सेवा' 

केसगढ़ साहिब के नवनियुक्त जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने पंथक हालातों को देखते हुए पूरे सिख समाज से एकजुट होने की अपील की. उन्होंने गुरु पंथ द्वारा तख्त साहिब की सेवा करने का मान देने पर दसों पातशाहियों और गुरु ग्रंथ साहिब का धन्यवाद किया. 

ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने बताया कि उनका जीवन पाठी सिंह के रूप में शुरू हुआ और बाद में उन्होंने धर्म प्रचार की सेवा को अपनाया. जत्थेदार ने कहा कि वे आगे भी गुरु पंथ की सेवा बतौर प्रचारक करते रहेंगे. 

SGPC के फैसले का हो रहा विरोध 

अकाल तख्त साबिह के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने विरोध की संभावना को देखते हुए पंजाब के आनंदपुर साहिब तख्त केशगढ़ के जत्थेदार का कार्यभार बीती रात तीन बजे ही संभाल लिया. पहले से तय योजना के मुताबिक कार्यभार संभालने का समय सोमवार सुबह 10 बजे का रखा गया था. मगर कुछ निहंग संगठनों ने उनका विरोध करने का ऐलान किया था, जिसके चलते उन्होंने रात ही कार्यभार संभाल लिया. 

आनंदपुर साहिब तख्त केशगढ़ साहिब में बड़ी संख्या में निहंग सिंह इक्कठे हुए हैं. निहंग संगठनों के विरोध को देखते हुए भारी पुलिस बल भी वहां तैनात किया गया है. 

एसजीपीसी द्वारा अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह और तख्त केशगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी सुलतान सिंह को पद से हटाने का विरोध हो रहा है. सुखबीर सिंह बादल के साले और शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी इसका विरोध किया है.

अकाल तख्त जत्थेदार को हटाने के फैसले पर बादल परिवार में फूट! क्या बोले बिक्रम सिंह मजीठिया