Anuj Rao Murder News: हरियाणा के झज्जर में गैंगस्टर काला जठेड़ी गैंग के एक बदमाश अनुज राव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि अनुज राव लंबे समय से काला जठेड़ी गैंग और नरेश शेट्टी गैंग के साथ जुड़ा था. हालांकि, वह कुछ समय से यहां प्रोपर्टी डीलर का भी काम कर रहा था. गैंगवार के चलते झज्जर शहर में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.


झज्जर शहर में दिल्ली गेट के पास हनुमान मंदिर के निकट अनुज राव और उसका उसका दोस्त रविंदर, प्रवीण, आकाश के साथ बहादुरगढ़ रोड पर पंजाबी रसोई के साथ अपने प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में बैठे थे. वे वहां हुक्का पी रहे थे. रात करीब 8 बजे बाइक पर सवार होकर आए हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसमें पांच गोलियां अनुज को लगीं. गोली मारने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए.


कुछ समय से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहा था अनुज


वहीं गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल अनुज राव को पास के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अनुज के साथियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में  जुट गई. शुरुआती जांच में पुलिस इस घटना को गैंगवार का नतीजा मान रही है. क्योंकिस अनुज राव लॉरेंस बिश्नोई गैंग और काला जठेड़ी गैंग से संबंध रखता था. फिलहाल कुछ समय से वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहा था.


जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर काला जठेड़ी
बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी फिलहाल दोनों जेल में बंद है. अभी कुछ महीने पहले ही काला जठेड़ी को अपनी गर्लफ्रेंड अनुराधा से शादी करने के लिए कुछ घंटे की मोहलत मिली थी. शादी के बाद उसे दोबारा जेल में ले जाया गया.


(राजेश यादव की रिपोर्ट)


यह भी पढ़ें: कांग्रेस-जेजेपी ने हरियाणा में फ्लोर टेस्ट के लिए राज्यपाल को लिखी चिट्ठी तो सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, 'समय आने पर...'