Punjab News: पंजाब के बठिंडा के माल रोड एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह उर्फ मेला की 29 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी. इस हत्या मामले में अब एक नया मोड आ गया है. गैंगस्टर अर्श डल्ला ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है वो कनाडा में छुपकर बैठा है. मंगलवार को खुद गैंगस्टर अर्श डल्ला ने इसी जानकारी दी है. उसने कहा है कि मैंने हरजिंदर सिंह उर्फ मेला की हत्या करवाई है उससे मल्टी स्टोरी पार्किंग ठेके को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर उसे पहले कई बार समझाया भी गया लेकिन जब वो नहीं माना तो उसकी हत्या करवानी पड़ी.  


एसएसपी बोले जल्द होगा मामले का खुलासा 
वहीं मामले को लेकर एसएसपी गुरमीत सिंह खुराना ने कहा कि उन्हें भी सोशल मीडिया के माध्यम से अर्श डल्ला की तरफ से हत्या की जिम्मेदारी लेने की बात पता चली है. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है. वहीं जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि पुलिस की तरफ से बदमाशों की तस्वीर जारी कर सूचना देने वालों को 2 लाख रूपए का इनाम घोषित किया गया है. 


हरजिंदर सिंह उर्फ मेला 5-6 राउंड फायर
आपको बता दें कि घटना बीते शनिवार की है. शाम 5 बजे के करीब माल रोड एसोसिएशन के प्रधान हरजिंदर सिंह उर्फ मेला अपनी दुकान के बाहर कुर्सी पर बैठे थे. इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों में से एक ने उनपर करीब 5-6 राउंड फायर किए. गोलियों की आवाज से वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. गंभीर रूप से घायल हरजिंदर सिंह उर्फ मेला को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें मैक्स अस्पताल रेफर किया गया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.


वहीं घटना के विरोध में व्यापारियों ने गोनियाना हाईवे पर स्थित हनुमान चौक पर धरना दिया. इस धरने में सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू और कई राजनेता भी पहुंचे थे. 


यह भी पढ़ें: Gurpreet Kaur: क्या राजनीति में उतरेंगी पंजाब के सीएम मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर? इन दिनों कर रहीं ये काम