Punjab News: पंजाब में बीजेपी के पूर्व विधायक अरुण नारंग (Arun Narang) ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ज्वाइन कर ली. सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने उन्हें आप की सदस्यता दिलाई. नारंग फाजिल्का जिले की अबोहर विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं. वह सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar ) को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनाए जाने से नाराज चल रहे थे. ऐसा बताया जाता है कि कृषि कानूनों के खिलाफ चले आंदोलन के दौरान अरुण नारंग को अपने इलाके में किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा था. जाखड़ और नारंग दोनों ही अबोहर से ताल्लुक रखते हैं.


सदस्यता दिलाने के बाद आप की पंजाब इकाई के ट्विटर हैंडल से तस्वीर शेयर की गई जिसमें अरुण नारंग और सीएम मान साथ सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. ट्वीट में लिखा गया है, ''पंजाब में लगातार बढ़ रहा आप का परिवार. मान सरकार की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर अबोहर से पूर्व बीजेपी विधायक अरुण नारंग, सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.''



उल्लेखनीय है कि जब बीजेपी ने सुनील जाखड़ को पंजाब का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था उसके बाद अरुण नारंग ने पार्टी पर पुराने लोगों की अवहेलना करने और उनका सम्मान न करने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही बीजेपी में दिए गए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था. ''पार्टी में उन्हें कमान दी जाए जो 40-50 साल से काम कर रहे हैं. उनकी अवहेलना की गई है. पार्टी ने पुराने वर्कर्स को सम्मान नहीं दिया. जिन्होंने किसान आंदोलन के दौरान पार्टी के लिए झेला और उसके लिए काम किया.'' अरुण नारंग ने कहा था कि पंजाब में बीजेपी पुरानी लीडरशिप नहीं बची. वह पार्टी के किसी पद पर नहीं रहेंगे लेकिन देश, पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के लिए काम करते रहेंगे. हालांकि अब उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.


ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill: हरसिमरत कौर बोलीं- 'जब महिला आरक्षण बिल लाया गया तो बहुत उत्साह था लेकिन जैसे ही...'