Gurugram News: देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में रविवार देर रात गौ तस्कर और गौ रक्षकों के बीच मुठभेड़ हो गई. पांच बदमाश काले रंग की स्कार्पियों में 4 गायों को ले जा रहे थे. जब गौ रक्षकों ने उन्हें रोकना चाहा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद तस्कर फर्रुखनगर के पास एक्सप्रेसवे पर गाड़ी छोड़कर भाग निकले. 


इस पूरे मामले की जांच अब गुरुग्राम पुलिस कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि स्कार्पियो पर पुलिस का स्टिकर लगा हुआ है. पकड़ी गई गाड़ी में गायें भरी हुई हैं. जब जांच की गई तो स्कार्पियों से दो गोली के खोल भी बरामद हुए हैं. अंधेरे का फायदा उठाकर उस वक्त सभी 5 तस्कर फरार हो गए. जल्द ही जांच पूरी कर आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.


इससे पहले तीन लोगों को किया गया था गिरफ्तार


वहीं इससे पहले दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल सहित तीन लोगों को गो तस्करी में शामिल होने के आरोप में हरियाणा के नूहं जिले से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया ता कि उनके पास से दो गाय और एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया. तीनों को शहर की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी अमित कुमार, राजस्थान के सवाई माधोपुर के योगेश कुमार मीणा और नूहं जिले के आमिर के तौर पर की गई थी.


पुलिस ने बताया था कि मीणा दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल है और द्वारका के मोहन गार्डन थाने में पदस्थ हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने ताउरू में भाजलाका गांव के पास एक वाहन को रोका तो उन्होंने पुलिसकर्मियों को देख कर वाहन को छोड़कर भागने की कोशिश की. वाहन में दो गायें थीं. पुलिस ने कुछ ही देर में तीनों को पकड़ लिया था.


यह भी पढ़ें: Sapna Choudhary: जब सपना चौधरी को तबेले में बदलने पड़े थे कपड़े, रो-रोकर हुआ था बुरा हाल