Congress MP on Khalistani Pannun Threats: प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 19 नवंबर को एयर इंडिया की विमान को नहीं उड़ने देने की धमकी दी थी. जिसको लेकर एक के बाद एक कई संगठनों और नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. पंजाब कांग्रेस से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू की भी मामले को लेकर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि आंतकी पन्नू ने कभी मक्खी तक नहीं मारी वो भारत के खिलाफ जहर उगलता है और अब विमान को बम से उड़ाने की धमकी दे रहा है.


पंजाबियों की छवि को किया खराब
कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने आगे कहा कि आंतकी पन्नू ने सारी दुनिया में पंजाबियों की छवि खराब करने की है. पहले कनाडा में खालिस्तानी मूवमेंट के नाम पर पंजाबियों की छवि खराब करने की कोशिश की और अब अमेरिका में गलत बयानबाजी करके पंजाबियों की छवि खराब करने में लगा हुआ है. बिट्टू ने कहा इसी वजह से कनाड़ा में लोगों के वीजा लगने बंद हो गए है.


अब किसी को शादी में शामिल होने के लिए विदेश जाना है तो भी वीजा नहीं मिल रहा. लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सांसद बिट्टू ने आगे कहा कि आंतकी पन्नू एयर इंडिया की विमान को टारगेट करने की बात करता है इस फ्लाइट में तो हर धर्म के लोग यात्रा करते है, लेकिन पन्नू जैसे लोग धर्म की आड़ में नफरत फैला रहे है.


ISI से मिल रही खैरात में पल रहा पन्नू
सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि आंतकी पन्नू आईएसआई से मिल रही खैरात में पल रहा है. आईएसआई पन्नू को भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए पन्नू को रूपए देता है. वो खुद तो उन रुपयो से परिवार के साथ विदेश में मौज कर रहा है. वहीं दूसरे लोगों को गुमराह करने की कोशिश करता है. वहीं बिट्टू ने कहा कि वो अमेरिका राजदूत से मुलाकात करके पन्नू के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे. दूसरे देश में बैठकर बम विस्फोट का ऐलान करना सबसे बड़ा जुर्म है अगर हिम्मत है तो पन्नू भारत आकर दिखाएं.


यह भी पढ़ें: Punjab: पंजाब में पराली जलाने के 1500 मामले आए सामने, संगरूर में सबसे ज्यादा केस