Punjab News: पंजाब कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) को घेरा है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि सार्वजनिक धन से प्रचार के लिए प्रार्थना, दुनिया भर में लाखों लोग आध्यात्मिक खुशी और समग्र कल्याण के लिए गुरु से प्रार्थना करते हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान आप पहले व्यक्ति हैं जो मंत्रोच्चार, विज्ञापन से प्रचार की प्रार्थना कर रहे हैं. विज्ञापन का कोई मौका न छोड़ें, आप जनता के मुख्यमंत्री हैं या अखबार के मुख्यमंत्री?


इससे पहले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी अखबारों में विज्ञापन को लेकर सीएम मान को घेरा है. उन्होंने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट करते हुए निशाना साधा. राजा वडिंग ने लिखा, "बदलाव के हाथ खड़े हैं, अब इसने भगवान के सहारे पंजाब छोड़ दिया है."



क्या है पूरा मामला?


दरअसल, 18 अक्टूबर को श्री अमृतसर साहिब से नशा मुक्त पंजाब की मुहिम की शुरूआत की गई. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से अखबारों में विज्ञापन दिए गए थे, जिसको लेकर सीएम मान कांग्रेस के निशाने पर आ गए. नवजोत सिंह सिद्धू और राजा वडिंग ने अखबारों में विज्ञापन को लेकर सवाल खड़े किए हैं. सीएम मान ने नशा मुक्त पंजाब की मुहिम की शुरुआत की है. श्री हरिमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल में अरदास के बाद इस मुहिम की शुरूआत की गई.


सीएम मान ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 35 हजार बच्चों-युवाओं सहित माथा टेक पंजाब की बेहतरी की अरदास की. साथ ही नौजवानों को खेलों से जोड़ने के लिए भी मुहिम की शुरुआत की, जिसमें हजारों नौजवानों ने हिस्सा लिया. सीएम मान ने आगे लिखा कि हमारी कोशिश पंजाब को नशा मुक्त बनाने की है, जिस पर हम अग्रसर हैं. बस इसी तरह आपका साथ जरूरी है.


यह भी पढ़ें: SYL Canal Dispute: SYL मुद्दे पर बढ़ी रार, राजा वडिंग का संदीप पाठक पर निशाना, कहा- ‘हरियाणा के हितों की वकालत...’