Punjab News: सतलुज यमुना लिंक (SYL) का विवाद अभी बढ़ता ही जा रहा है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने आम आदमी पार्टी फिर एक बार निशाना साधा है. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय महासचिव एवं MP डॉ. संदीप पाठक पर एसवाईएल पर दिए गए बयान को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि यह बहुत निंदनीय है कि पंजाब का एक राज्यसभा सदस्य हरियाणा के हितों की वकालत करता है जबकि उसी राज्य के हितों का विरोध करता है जहां से वे चुने गए हैं. 


‘हमारे पानी पर हरियाणा का 'हक' कैसे हो सकता है?’
कांग्रेस नेता राजा वडिंग ने आगे लिखा कि संदीप पाठक पंजाब से सांसद है फिर भी उनका रुख पंजाब के सर्वोत्तम हितों के अनुरूप क्यों नहीं है? उन्होंने जिस 'हक' की अवधारणा का उल्लेख किया है, उसे पूरी तरह से समझाने की जरूरत है. हमारे पानी पर हरियाणा का 'हक' कैसे हो सकता है? अब समय आ गया है कि राजनेता इससे जुड़ें. आम आदमी पार्टी विभाजनकारी राजनीति को किनारे रखें और उस राज्य के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को प्राथमिकता दें जिसकी उन्हें सेवा करने के लिए सौंपा गया है. 



क्या बोले थे संदीप पाठक?
दरअसल, राज्यसभा सांसद संदीप पाठक से हरियाणा दौरे के दौरान जब मीडिया ने एसवाईएल को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा था कि ये मुद्दा केंद्र सरकार का है, वो इसपर ध्यान दें. दोनों राज्यों को उनका पानी मिलना चाहिए. केद्र सरकार को दोनों राज्यों को पानी देने का काम करते हुए इस मुद्दे को सुलझाना चाहिए. 


कांग्रेस करेगी केंद्रीय टीम का विरोध
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा था कि कांग्रेस एसवाईएल नहर के निर्माण के लिए सर्वे करने के लिए आने वाली टीम का विरोध करेगी. राजा वडिंग ने कहा कि पंजाब किसी अन्य राज्य को एक भी बूंद पानी देने में सक्षम नहीं है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान पीएम मोदी से मुलाकात करनी चाहिए. ताकि इस मुद्दे का सौहार्दपूर्ण समाधान हो सके.


यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: पहाड़ों में हुई बर्फबारी का हरियाणा में दिखने लगा असर, तापमान में गिरावट के साथ ठंड का अहसास