Punjab News: शिरोमणि अकाली दल ने 1 फरवरी से राज्य में पंजाब बचाओ यात्रा की शुरुआत की है. इस दौरान यात्रा पर सवाल उठाते हुए प्रदेश के मुख्यमंभी भगवंत मान ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पंजाब में 20 साल तक तो कैप्टन और बादल ही सत्ता में थे. कैप्टन का राज जाता था तो बादल का राज आता था. बादल का राज जाता था तो कैप्टन का आ जाता था.


सीएम भगवंत मान ने आगे कहा, "इनकी सत्ता ने लोगों के चेहरे से नूरी उड़ाकर रख दी, लोग रोजगार की तलाश में बाहर जाने लगे, इन्होंने बारी बांट रखी थी 5-5 साल की. वो आज पंजाब बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं. पंजाब को डुबाने वाले आज पंजाब बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं. हम पंजाब को किससे बचाएं? लुटा तो आपने है. मैं सांसद था उस टाइम से कह रहा हूं कि अच्छे-बुरे को पहचानो. सही राजनीति आई है तभी आपके लिए खुशियां आई है."


13 और स्कूल ऑफ एमिनेंस 20 फरवरी तक तैयार हो जाएंगे


बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गुरुवार को अलग-अलग सरकारी विभागों में भर्ती के लिए 518 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र बांटे. वहीं सीएम मान ने पंजाब के युवाओं को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने की भी सलाह दी उन्होंने कहा कि सरकार आपकी हरसंभव मदद करेगी. ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा. जिस दिन आप कमाना शुरू कर देंगे तो वापस कर दो.


इस दौरान अपने संबोधन के दौरान जहां सीएम माने ने कैप्टन और बादल परिवार पर निशाना साधा. वहीं उन्होंने कहा कि दावा किया कि अब तक 664 आम आदमी क्लीनिक से दवा लेकर 1 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. 150 और क्लीनिक तैयार हैं. इसके साथ ही 13 और स्कूल ऑफ एमिनेंस 20 फरवरी तक तैयार हो जाएंगे. अब स्कूल, अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और उप-तहसील उद्घाटन हो रहे हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि आपने एक ईमानदार सरकार चुनी है.


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: केंद्र और हरियाणा की खट्टर सरकार पर कांग्रेस का निशाना, बोले- ‘जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान और तंग’