Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने मंगलवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह (R. K. Singh) को पत्र लिखते हुए धान सीजन (Paddy Season) के लिए सेंट्रल पूल से एक्सट्रा बिजली की मांग की है. पत्र में 15 जून से 15 अक्टूबर, 2023 तक 1 हजार मेगावाट आरटीसी बिजली के आवंटन का विस्तार करें क्योंकि धान का मौसम 10 जून से शुरू होने वाला है. सीएम मान ने पत्र में लिखा है कि 'खाद्य सुरक्षा के राष्ट्रीय हित में धान की खेती को संरक्षित किया जाना चाहिए.'


आपको बता दें कि मौसम विभाग (IMD) ने इस बार पंजाब में कम बारिश होने की संभावना जताई है. जिसकी वजह से पंजाब में धान की फसल के दौरान दोबारा बिजली संकट गहरा सकता है, जिसके लिए पंजाब को अतिरिक्त बिजली की जरूरत पड़ने वाली है. किसानों को बिजली संकट से बचाने के लिए सीएम मान ने केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि बिजली संकट से निपटने के लिए पंजाब सरकार को केंद्र सरकार के सहयोग की जरूरत है.



सीएम मान ने केंद्र को दी थी चेतावनी


केंद्र सरकार द्वारा कुछ समय पहले पंजाब की फसल का न्यूनतम भाव घटाया गया था. जिसकों लेकर सीएम मान ने केंद्र सरकार को सार्वजनिक तौर पर चेतावनी दी थी कि जब केंद्र द्वारा पंजाब से फसल की मांग की जाएगी तो वह पुराना हिसाब-किताब बराबर करेंगे. लेकिन अब धान की फसल के लिए पंजाब सरकार को ही केंद्र सरकार से अतिरिक्त बिजली लेने की जरूरत पड़ रही है.


बिजली की बचत के लिए बदला था समय


आपको बता दें कि बिजली की बचत के लिए पंजाब सरकार ने प्रदेश के सरकारी कार्यालयों के समय में बदलाव किया था. पंजाब सरकार ने सरकारी कार्यालयों का समय सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर दो बजे तक कर रखा है. सरकार की तरफ से निर्देश जारी किया गया था कि 2 मई से लेकर 15 जुलाई तक कर्मचारियों को इसी समय पर कार्यालय जाना होगा. 


यह भी पढ़ें: Punjab News: हाल ही में मंत्री बने बलकार सिंह के सुरक्षा एस्कॉर्ट वाहन पर हमला, पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा