Punjab News: पंजाब सरकार में मंत्री बलकार सिंह (Balkar Singh) के सुरक्षा एस्कॉर्ट वाहन पर हमला करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने हमला करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. मामला रविवार रात करीब 1 बजे का है. स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह अपने पत्नी के साथ किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे. इस दौरान जब उनका काफिला जालंधर शहर के रविदास चौक पर पहुंचा तो एक लग्जरी गाड़ी में सवार चार युवकों के एक ग्रुप ने मंत्री के एस्कॉर्ट वाहन को ओवरटेक किया फिर गाड़ीं पर ईंटे फेंकी और सड़क पर गुंदागर्दी भी की.


सुरक्षाकर्मियों से बदसलूकी


इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त मंत्री बलकार सिंह की गाड़ी मौके पर नहीं थी. इन युवकों के शांत होने के बाद मंत्री का सुरक्षा एस्कॉर्ट वाहन उनके घर की ओर बढ़ गया. लेकिन इन युवकों का ग्रुप वहां भी पहुंच गया और मंत्री के घर के बाहर कर्मचारियों से बदसलूखी करने लगा. इसके बाद इन युवकों ने और नशे की हालत में एस्कॉर्ट वाहन पर ईंटें भी फेंकी.  युवकों द्वारा किए जा रहे हंगामे के बीच पुलिस भी वहां पहुंच गई और उन्होंने इन चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.


रोड रेज का मामला है


एडीसीपी आदित्य का कहना है कि पूरा मामला रोड रेज का है. मंत्री के वाहन से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है. बल्कि एस्कॉर्ट वाहन पर हमला किया गया था. झगड़े के समय मंत्री मौके पर नहीं थे. आरोपियों को पकड़ लिया गया है. मामले को लेकर आगे की जांच जारी है. इन चारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 और 186 के तहत केस दर्ज किया गया है.


यह भी पढ़ें: Operation Blue Star: ‘ऑपरेशन ब्लूस्टार’ की 39वीं बरसी आज, स्वर्ण मंदिर में की जा रही है अरदास, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर