Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के नाम पर कैंसर हॉस्पिटल और स्टेडियम बनाने का एलान किया है. सीएम की ओर से यह एलान सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात करने के बाद किया गया. रविवार को पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिद्धू मूसेवाला का परिवार लगातार मामले की केंद्रीय एजेंसी से जांच करवाने की मांग कर रहा है.


दरअसल, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही उनका परिवार भगवंत मान और उनकी सरकार से गुस्सा है. हत्या से ठीक एक दिन पहले सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी में कटौती की गई थी. सिद्धू मूसेवाला के परिवार का कहना है कि पंजाब सरकार के इस कदम की वजह से मशहूर सिंगर की हत्या हुई.


सीएम भगवंत मान के मूसा गांव में पहुंचने से पहले तक तनाव की स्थिति बनी हुई थी. मूसा गांव के लोग भगवंत मान की सरकार से नाराज हैं और इसलिए वो विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. हालांकि भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात की.


मूसेवाला की रविवार को हुई हत्या


भगवंत मान सिद्धू मूसेवाला के परिवार को मामले में न्याय दिलाने का भरोसा देकर आए हैं. भगवंत मान की सरकार ने पहले ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मौजूदा जज से करवाने की सिफारिश की है. लेकिन सरकार की ओर से दिलाए जा रहे इस भरोसे के बावजूद गांव वालों का भी मानना है कि सरकार ने सिक्योरिटी कम नहीं की होती तो सिद्धू आज उनके बीच ही होता.


भगवंत मान की सरकार पर इस मामले को लेकर विपक्ष की ओर से भी दबाव बनाया जा रहा है. सिद्धू मूसेवाला की ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी बड़ी फैन फॉलोइंग रही है.


Sidhu Moose Wala अगले महीने जाने वाले थे अमेरिका और कनाडा, गम में डूबे फैंस