Chandigarh News: बीएसएफ का दायरा 15 से बढ़ाकर 50 किलोमीटर करने से पंजाब पुलिस के अधिकारों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर की आई जी सोनाली मिश्रा ने ये बात कही. उन्होंने कहा कि इस से पहले भी जब 15 किलोमीटर का दायरा था तब भी हम पंजाब पुलिस के साथ मिला कर काम करते थे. हालांकि, मिश्रा ने केंद्र के फैसले पर पंजाब सरकार की मुखालफत मामले में टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. पंजाब विधानसभा ने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने वाली केंद्र की अधिसूचना को सर्वसम्मति से खारिज कर दिया है.


पहले के मुकाबले अब ड्रोन का ज्यादा इस्तेमाल- बीएसएफ


सोनाली मिश्रा ने बताया की बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने पिछले एक साल में 387 किलो हेरोइन, 55 हथियार बरामद किए हैं. सभी बरामदगी बीएसएफ, पंजाब पुलिस और केंद्र की सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर की है. तस्करी के आरोप में 77 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने 6 पाक नागरिकों को मार गिराने में सफलता पाई है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ड्रग्स सप्लाई और देश विरोधी गतिविधि मामलों पर भी सवालों का जवाब दिया.


उन्होंने माना कि पहले के मुकाबले अब ड्रोन का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. उनके मुताबिक भारत में 5-6 किलोमीटर के दायरे तक ड्रोन आ रहे हैं. सर्दियों में कोहरा बढ़ने के चलते आने वाली चुनौतियों पर आई जी ने कहा कि बीएसएफ पूरी तरह मुस्तैद है और इस से निपटने की तैयारी भी कर ली गई है. उन्होंने ये भी बताया की अटारी सीमा पर सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है ताकि आने वाले सैलानियों को और सुविधा मिल सके. 


Mayawati Mother Death: BSP सुप्रीमो मायावती की मां का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस


अमित शाह ने कहा- हिन्दी सभी स्थानीय भाषाओं की सहेली है, इनके बीच कोई अंतर्विरोध नहीं