Interim Budget 2024: हरियाणा के बीजेपी प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से पेश किए गए अंतरिम बजट को समृद्धिशाली और स्थाई सरकार का परिचायक बताया है. उन्होंने कहा कि यह बजट युवाओं के सपने को उड़ान देने वाला और महिला सशक्तिरण की दिशा में अहम है. त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी हरियाणा के प्रभारी देब ने अंतरिम बजट को बेहतरीन बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है.

  


बीजेपी प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब ने कहा कि कोरोनाकाल के बावजूद देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाना मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है. बजट में युवाओं के लिए स्टार्टअप शुरू करने में सरल किश्तों में लोन की व्यवस्था करना नए भारत की पहचान को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में टैक्स का ना बढ़ाना स्मृद्ध और स्थायी सरकार की पहचान है.


'नागरिकों का जीवन सरल हुआ है'


प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देशभर में लगभग 4 करोड़ मकान बन चुके हैं. घर देने के लक्ष्य को और बड़ा करते हुए दो करोड़ घर देने की भी व्यवस्था बजट में की गई है. गरीब लोगों को पक्का घर देने का मोदी सरकार का बेहतरीन काम है. उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को बिजली, प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो निशुल्क अनाज, मूलभूत सुविधाएं इन दस सालों से मोदी सरकार की तरफ से दी जा रही है. गरीब कल्याण की योजनाओं से देश के नागरिकों का जीवन सरल हुआ है. 


बजट पर क्या बोले बिप्लब कुमार देब? 


बिप्लब कुमार देब ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रैक्चर और महिला सशक्तिकरण की रूपरेखा इस बजट में वित्त मंत्री ने पेश की है. उन्होंने कहा कि बजट में महिला, गरीब, किसान और युवाओं के सकारात्मक और उर्जावान बनाने पर फोकस रखा गया है. बिप्लब देब ने कहा कि वर्ष 2047 के भारत को ध्यान में रखते हुए बजट को पेश किया गया है.


उन्होंने कहा कि जब हमारी आजादी को पूरे 100 साल होंगे तब तक भारत विकसित राष्ट्र बन चुका होगा. उन्होंने कहा कि यह बजट भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने की यात्रा में मोदी सरकार की तरफ से पिछले 10 वर्षों में प्राप्त उपलब्धियों पर रोशनी डालता है. विप्लव देब ने मोदी सरकार के इस अंतरिम बजट को करोड़ों भारतीयों की अपेक्षा और आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाला और विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने वाला बजट बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का आभार जताया. (राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Gurugram Cyber Crime: अब खैर नहीं! साइबर जालसाजों पर गुरुग्राम पुलिस कसेगी नकेल, कॉल सेंटर से होगी नजरदारी