Punjab Congress News: पंजाब कांग्रेस में एक बार सियासी हलचल और कयासों का दौर शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की अहम मीटिंग में आज पार्टी के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू नदारद रहे. जानकारी के मुताबिक सिद्धू ने इलेक्शन कमेटी की मीटिंग में आने की बजाय कांग्रेस के तीन पूर्व प्रधानों के साथ बैठ की.


दरअसल, चंडीगढ़ के पंजाब कांग्रेस भवन में हुई कांग्रेस की इस महत्वपूर्ण बैठक में आज नवजोत सिंह सिद्धू शामिल नहीं हुए. इसके बजाय उन्होंने पूर्व प्रधान लाल सिंह, शमशेर सिंह दुलों और मोहिंदर केपी के साथ मीटिंग की. नवजोत सिंह सिद्धू ने इस बैठक की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि पंजाब के राजनीतिक हालात पर चार पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्षों ने बैठक की. इसके बाद से ही सियासी हल्कों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.


प्रदेशाध्यक्ष ने बताया अनुशासनहीनता
वहीं नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा प्रदेश चुनाव समिति के समानांतर बैठक करने को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अनुशासनहीनता बताया है. प्रदेश चुनाव समिति की बैठक खत्म होने के बाद जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से नवजोत सिंह सिद्धू की पैरेलल बैठक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह अनुशासनहीनता है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हो रही है और दूसरी तरफ अगर नवजोत सिंह सिद्धू इस तरह की बैठक करते हैं तो यह डिसिप्लिन के खिलाफ है. हालांकि इस पर नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह उनके प्रावधान में नहीं है और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव इस पर कुछ बोल सकते हैं.


मुझे जानकारी नहीं- कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव
हालांकि देवेंद्र यादव से जब नवजोत सिंह सिद्धू की अलग से बैठक करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है और वह बाद में ही इस पर बात कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू प्रदेश चुनाव समिति का हिस्सा है और उन्हें भी आज की बैठक के लिए बुलाया गया था.


ये भी पढ़ें


Haryana: चंडीगढ़ मेयर चुनाव और हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर दीपेंद्र हुड्डा का केंद्र पर निशाना, कहा- ‘लोकतंत्र की हत्या...’