Punjab News: पाकिस्तान द्वारा एक बार फिर पंजाब में ड्रोन द्वारा घुसपैठ की कोशिश की गई. अमृतसर जिले के बचीविंड गांव के पास शनिवार सुबह ये वारदात हुई, जहां भारतीय सीमा में घुसे ड्रोन पर बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग करके गिरा दिया. इसके बाद बचीविंड गांव के खेतों में सर्चिंग अभियान चलाया गया तो बीएसएफ जवानों को खेतों से हेरोइन के 3 पैकेट (ब्लिंकर के साथ) एक बैग बरामद किया गया, जिसका वजन 3.2 किलोग्राम निकला. ये घटना सुबह 3 बजे के करीब हुई. बीएसएफ जवानों द्वारा अभी क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है.



मार गिराया था पाकिस्तानी ड्रोन


मार्च महीने में भी पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन भेजा गया था, 27 मार्च की रात को राजाताल पोस्ट के पास ड्रोन दिखाई देने के बाद बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर उसे मार गिराया था. इसके बाद जब इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया अभियान चलाया गया तो पुलिस को क्षतिग्रस्त ड्रोन के साथ एक सफेद बैग मिला था. बैग के अंदर पीले रंग की टेप से लिपटा एक पैकेट बरामद किया गया था. 


पैकेट से हथियार हुए थे बरामद


23 मार्च को पाकिस्तान की तरफ से गुरुदासपुर सेक्टर के मेटला क्षेत्र में ड्रोन भेजकर घुसपैठ की कोशिश की गई थी. इस दौरान जवानों ने फायरिंग कर ड्रोन को वापस खदेड़ दिया था. सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों को एक पैकेट बरामद हुआ था, जिसमें बड़ी संख्या में हथियार थे, इस पैकेट से बीएसएफ जवानों ने 5 पिस्तौल, 10 पिस्टल मैगजीन, 9 एमएम के 70 राउंड और 311 लिखे 20 गोला बारूद बरामद किए थे. 


गुब्बारों के साथ भेजा गया था बैग


बीते फरवरी माह में पाकिस्तान द्वारा दो गुब्बारों के साथ एक हरे रंग का बैग भेजा गया था, जिसे बीएसएफ के जवानों अमृतसर जिले के साहोवाल गांव से बरामद किया था. इस बैग से से 3 किलो 290 ग्राम हेरोइन और अन्य सामान बरामद किया गया था. 


यह भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम में एक कांस्टेबल ने महिला एएसआई को पीटा, दोनों के बीच इस मामूली बात पर बढ़ा झगड़ा