Punjab News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ (Tarun Chugh) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली सरकार ने पंजाब को 'अभूतपूर्व संकट' में डाल दिया है. उन्होंने आर्थिक और कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर निशाना साधा. तरुण चुघ ने एक बयान में दावा किया कि सीमावर्ती राज्य पंजाब में राष्ट्रविरोधी तत्व खुलेआम घूम रहे हैं, जो चिंता का विषय है.


तरुण चुघ ने कहा, “भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार ने पंजाब को एक अभूतपूर्व संकट में डाल दिया है. आप सरकार के तहत पंजाब आर्थिक रूप से ध्वस्त हो गया है और कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है." उन्होंने आगे कहा, “राज्य को उन गैंगस्टरों के हवाले कर दिया गया है, जो बेलगाम अपना काम कर हैं." चुघ ने कहा, “इसके अलावा, राष्ट्र-विरोधी तत्व सीमावर्ती राज्य में खुलेआम खेल रहे हैं, जो एक बहुत ही गंभीर राष्ट्रीय चिंता का विषय है."


‘जनता ने झूठ की सियासत को सिरे से नकार दिया’


वहीं राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में हुई हार को लेकर भी आम आदमी पार्टी को घेरा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के अंदर बड़ी-बड़ी बातें बोल रही थीं, पर जनता ने झूठ की सियासत, भ्रष्टाचार की सियासत, तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार दिया है. आम आदमी पार्टी की झूठ और भ्रष्टाचार की राजनीति को नोटा से भी नीचे पहुंचा दिया है. इससे पहले हरियाणा, गोवा, हिमाचल, उत्तराखंड की जनता ने आम आदमी पार्टी को नकारा था. दिल्ली और पंजाब की जनता ने जो राजनितिक धोखा देखा है. भ्रष्टाचार का शासन उन्होंने देखा है, वादा खिलाफी का शासन देखा है, झूठ फरेब का शासन उन्होंने देखा है, उससे सचेत होकर इनको पूरी तरह से नकार दिया है.


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब में NCRB की रिपोर्ट पर हरसिमरत कौर ने AAP सरकार को घेरा, महिलाओं को लेकर जताई चिंता