Punjab News: शिरोमणि अकाली दल (SAD) से लोकसभा सांसद हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के एक आंकड़े को लेकर पंजाब सरकार (Punjab Government) को घेरा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि एनसीआरबी ने एक चौंकाने वाला खुलासा कि पंजाब में लापता हुए लोगों में से 80 प्रतिशत महिलाएं हैं, जो कि चिंता का एक बड़ा विषय है. 


हरसिमरत कौर बादल ने आगे लिखा, "यह भी चौंकाने वाली बात है कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार को अभी इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देनी है और मानव तस्करी सहित इसके पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच करनी है. इसकी जांच के लिए तुरंत एक आयोग का गठन किया जाना चाहिए."


‘पंजाब में एक साल में गायब हुईं 927 लड़कियां’


हरसिमरत कौर बादल ने अपनी पोस्ट के साथ एक मीडिया रिपोर्ट शेयर की है. उसके अनुसार, पंजाब से हर दिन 3 लड़कियां और हर दूसरे दिन एक लड़का गायब होता है. बीते साल में 18 साल से कम उम्र के 1113 लड़के-लड़कियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है. इसमें हैरान कर देने वाली बात यह है कि गायब होने वालों में 927 लड़कियां और 127 लड़के शामिल हैं. वहीं बात करें साल 2021 की तो 1045 लोग गायब हुए थे, जिसमें 881 लड़कियां और 164 लड़के शामिल थे.


‘प्रदेश के 3607 लोग लापता’


रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में अब तक 3607 लोग लापता हैं, जिनका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. साल 2021 में इन लापता लोगों का आंकड़ा 2494 था. गायब होने वाले बच्चों में लड़कियों का आंकड़ा बढ़ना ह्यूमन ट्रेकिंग के बढ़ते खतरे की ओर संकेत है. एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में लापता होने के मामले बढ़ना हैरान कर देने वाला है.  बता दें कि पिछले दिनों एनसीआरबी ने पंजाब में क्राइम की रिपोर्ट भी पेश की थी, जिसमें बताया गया कि 2021 की तुलना में 2022 में पंजाब में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों में गिरावट आई है.


यह भी पढ़ें: Punjab Stubble Burning: पंजाब में पराली जलाने से रोकने के लिए AAP सांसद ने संसद में बताया सॉल्यूशन, जानें- क्या कहा?