Punjab News: पंजाब के पांच बार के मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) का आज जन्मदिन है. 95 साल की उम्र में 25 अप्रैल, 2023 को उनका निधन हो गया था. 8 दिसंबर, 1927 को जन्मे प्रकाश सिंह बादल पंजाब की राजनीति का एक बड़ा नाम है जो हमेशा याद रखा जाएगा. प्रकाश सिंह बादल के जन्मदिन पर उनके बेटे और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा कि ये मेरे लिए अत्यंत पीड़ा के क्षण हैं.


सुखबीर सिंह बादल ने आगे लिखा, "यह मेरे जीवन में पहली बार है कि सरदार प्रकाश सिंह जी बादल साहब अपने जन्मदिन पर हमारे बीच मौजूद नहीं हैं. एक बेटे के तौर पर मेरा मन भर आया है. उन्होंने मुझे हमेशा पंथ और पंजाब के उत्थान के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया. मैं बादल साहब के दिखाए रास्ते पर दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लेता हूं."


‘43 साल की उम्र में बादल बने थे पंजाब के सीएम’


प्रकाश सिंह बादल की गिनती देश के कद्दावर नेताओं में होती है. साल 1996 से लेकर 2008 तक वे शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष रहे. 43 साल की उम्र में मुख्यमंत्री पद संभालने वाले प्रकाश सिंह बादल सबसे युवा सीएम बने. 90 साल की उम्र में 2017 में उनका सीएम पद का कार्यकाल पूरा हुआ था. सबसे उम्रदराज सीएम रहने का रिकॉर्ड भी बादल के नाम है. इसके अलावा वे केंद्र में चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व की सरकार कृषि मंत्री भी रहे. साल 1980 के बाद उनका सारा फोकस पंजाब की राजनीति पर रहा.



‘विपक्षी नेताओं को सूझबूझ से देते थे मात’


प्रकाश सिंह बादल ने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर पंजाब में सत्ता हासिल की थी. वो अपनी सूझबूझ से विपक्षी नेताओं को मात देते थे. एक बार तो उन्होंने अपने आवास के सामने धरना देने के लिए आए कांग्रेस नेताओं के लिए तंबू तक लगवा दिए थे. ऐसा ही आम आदमी पार्टी ने धरना दिया तब किया गया. उनकी तरफ से धरना देने वाले नेताओं का स्वागत किया जाता था.


यह भी पढ़ें: Haryana: खाप के बाद BJP सांसद ने उठाई लव-मैरिज में माता-पिता की मंजूरी की मांग, लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर कही ये बात