Punjab BJP Candidate List 2024: पंजाब की तीन लोकसभा सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है. आनंदपुर साहिब से डॉ. सुभाष शर्मा, फ़िरोज़पुर से राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी और संगरूर सीट से अरविन्द खन्ना को टिकट दिया है. इन तीन नामों के ऐलान के साथ ही बीजेपी ने राज्य की 12 लोकसभा सीटों पर अपने कैंडिटेट उतार दिए हैं. फतेहगढ़ साहिब सीट पर अपनी उम्मीदवार की घोषणा पार्टी ने नहीं की है.

सीट  उम्मीदवार का नाम
आनंदपुर साहिब डॉ. सुभाष शर्मा
फिरोजपुर राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी
संगरूर अरविन्द खन्ना
खडूर साहिब मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड
अमृतसर तरणजीत सिंह संधू
जालंधर सुशील कुमार रिंकू
पटियाला परनीत कौर
होशियारपुर अनिता सोम प्रकाश
गुरदासरपुर दिनेश सिंह बब्बू
बठिंडा परमपाल कौर सिद्धू
फरीदकोट हंसराज हंस
लुधियाना रवनीत सिंह बिट्टू

पंजाब में बीजेपी अकेले चुनाव लड़ रही है. पहले बीजेपी और शिरोमणी अकाली दल के गठबंधन की चर्चा हुई लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद पार्टी ने ऐलान किया कि वो पंजाब में बिना अकाली दल के गठबंधन के ही पंजाब में चुनाव लड़ेगी. शिरोमणी अकाली दल बसपा के साथ गठबंधन में चुनावी मैदान में उतरी है.

वहीं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रही है लेकिन पंजाब में दोनों दलों ने सहमति से ये फैसला किया है कि वे अलग-अलग मैदान में उतरेंगे. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ही इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. पंजाब और दिल्ली दोनों ही जगहों पर आम आदमी पार्टी की सरकार है.

पंजाब में नामांकन की प्रक्रिया 14 मई तक चलेगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 मई है. पंजाब में वोटर्स की संख्या 2,14,21,555 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,12,67,019 और महिला वोटर्स की संख्या 1,01,53,767 है. राज्य में 5,28,864 ऐसे वोटर्स हैं जो पहली बार वोट देंगे. 

नायब सैनी सरकार पर संकट के बीच दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, '...तो हम कांग्रेस का समर्थन करने को तैयार'