देश के इतिहास और खासकर पंजाब के लिए आज बड़ा दिन है, पंजाब को आज नया मुखिया मिलने जा रहा है. विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद आज भगवंत मान पंजाब के सत्रहवें मुख्यमंत्री के तौर पर आज शपथ लेने जा रहे हैं. जाब के नवांशहर में मौजूद शहीद-ए-आजम भगत सिंह का पुश्तैनी गांव खटकड़कलां में भगवंत मान आज दोपहर साढ़े बारह बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. इस कार्यक्रम में पूरे पंजाब से तीन लाख लोगों के जुटने का दावा किया गया है. मान ने खासकर पुरुषों से बसंती पगड़ी और महिलाओं को बसंती दुपट्टा पहन कर आने की अपील की है.


शपथ ग्रहण समारोह के लिए 40 एकड़ जमीन पर ये बड़ा पंडाल तैयार किया गया है. पंडाल के अंदर 50 हजार से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम है. भगत सिंह मेमोरियल के सामने तीन बड़े स्टेज बनाए गये हैं | मुख्य स्टेज पर शपथ ग्रहण होगा, दूसरे पर नवनिर्वाचित विधायक बैठें और तीसरे पर अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के दूसरे बड़े नेता. खास बात ये है कि इस कार्यक्रम के लिए विपक्षी दलों के किसी भी नेता को न्योता नहीं दिया गया है. 


मान के शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में हेलीपैड और 25 हजार गाड़ियों की पार्किंग का इंतजाम भी किया है.. कार्यक्रम में कोई उपद्रव ना हो इसलिए चप्पे-चप्पे पर पंजाब पुलिस के 10 हजार जवानों को तैनात किया गया है. शहीद के गांव में शपथग्रहण समारोह के आयोजन से जाहिर है कि आम आदमी पार्टी प्रतिकों का राजनीति में विरोधियों को मात देना चाहती है. लेकिन विरोधी भी इस तामझाम को फिजूलखर्ची बताने से नहीं चूक रहे. दिल्ली से बीजेपी के विधायक प्रवेश वर्मा ने ट्विटर पर लिखा, ''वैकल्पिक राजनीति के नाम पर AAP की विज्ञापन वाली राजनीति हावी है. 57 लाख रुपए के रोड शो के बाद 2 करोड़ रुपए के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सरकारी खजाने से 13 करोड़ रुपए के अंडमान निकोबार तक AAP ने विज्ञापन दिये हैं. जनता के टैक्स की बर्बादी करना AAP का व्यापार बन चुका है.''


यही नहीं सवाल ये भी पूछा जा रहा है कि भगवंत मान के शपथग्रहण के लिए 150 एकड़ पर खड़ी फ़सल की कटाई क्यों की गई, हालांकि प्रसासन की तरफ से किसानों को प्रति एकड़ 46 हजार रूपये का मुआवजा देना का वादा किया गया है. 


पंजाब के सीएम बनने से पहले भगवंत मान का बड़ा बयान, कहा- दिल्ली से ली जाएंगी गाइडलाइंस


हार के बाद कांग्रेस में बदलाव की तैयारी, सोनिया गांधी ने मांगा नवजोत सिंह सिद्धू से इस्तीफा