Arvind Kejriwal Amritsar Speech: लोकसभा चुनाव के तहत अब तक संपन्न छह चरणों के दौरान दिल्ली सहित देशभर में पार्टी और इंडिया गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार कर चुके सीएम अरविंद केजरीवाल अब पंजाब पहुंच गए हैं. वह पंजाब में लोकसभा की सभी 13 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत को अंतिम चरण में सुनिश्चित करना चाहते हैं. इसके लिए वह पंजाब में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. 


इसी क्रम में उन्होंने सोमवार को अमृतसर के टाउन हॉल में व्यापारियों और उद्योगपतियों को संबोधित किया. उन्होंने कारोबारियों से एक जून को आम आदमी के पक्ष में वोट देने और दिलाने की अपील की.






 


'इन मसलों पर बात नहीं करते प्रधानमंत्री जी'


अमृतसर के टाउन हाल में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब के युवा जब टीवी देखते हैं और उसमें पीएम नरेंद्र मोदी को बात करते हुए सुनते हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई की बात नहीं करते हैं. वह युवाओं में बेरोजगारी के मसले पर एक भी बात नहीं करते हैं. पीएम क्या कहते हैं? 


वह कहते हैं, "इंडिया गठबंधन को वोट दे दिया तो वे चुनाव के बाद भैंस छीनकर ले जाएंगे. अगर तुम्हारे पास दो भैंस हैं,  तो उनमें से एक भैंस लेकर चले जाएंगे. वह मंगलसूत्र छीन लेंगे. पीएम कहतेह है कि इंडिया गठबंधन वाले आपकी बिजली काट देंगे. मुझे, समझ नहीं आता कि वो ये क्या कह रहे हैं?"


अरविंद केजरीवाल ने कहा,"प्रधानमंत्री जी तो हमारी कोई चिंता ही नहीं करते हैं. वह हमारी समस्याओं पर बात नहीं करते. अगर प्रधानमंत्री जी मुझे कहते आप मुझे वोट दो, मैं तुम्हारे पेट्रोल के दमा कम कर दूंगा. डीजल के दाम कर दूंगा. बच्चों के लिए दूध के दाम कम कर दूंगा. खाने पीने की चीजें सस्ती कर दूंगा. तुम्हारे बच्चे को रोजगार दे दूंगा. तो, प्रधानमंत्री जी को मैं भी वोट दे देता."


'मोदी के पास समस्याओं का समाधन नहीं'


सच ये है कि पीएम मोदी के पास हमारी समस्याओं का समाधान नही है. ऐसे लगता है जैसे कि वे किसी और दुनिया में जी रहे हैं. अब तो वो भगवान बन गए हैं. अजीब अजीब बातें करने लग गए हैं. मैंने, उनका तीन दिन पहले एक भाषण सुना. उसमें वो कह रहे थे अगर इंडिया गठबंधन वालों को वोट दिया तो तुम्हारे टोटी छीनकर भाग जाएंगे. अरे भाई, वो, क्यूं टोटी छीनकर भाग जाएंगे. इंडिया वाले मंगलसूत्र क्यों छीन लेंगे? 


'देश बचाने का चुनाव'


दोस्तों, ये देश बचाने का चुनाव है. यहां जितने लोग बैठे हैं, सबके पास 10-10 हजार वोट हैं. आप समाज के नेता हैं. आप इनफ्लूएंसर हैं. आप सभी को आम आदमी पार्टी को वोट दिलाने के लिए मतदाताओं को तैयार करना है. किसी भी दूसरी पार्टी को वोट दोगे तो नुकसान उठाओगे. पिछले 15 साल में लोकसभा में किसी ने पंजाब की बातें नहीं उठाई. अगर, 13 का 13 एमपी हमारा लोकसभा में होगातो हम मिलकर काम करेंगे. हमारी सरकार के केंद्र सारे प्रोजेक्ट यहां लेकर आएगी. यह तभी होगा जब आप 13 की 13 सीटें आम आमदी पार्टी को देंगे. 


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक साल पहले जब मैं यहां आया था तो आप लोगों से कहा था कि आप से कुछ मांगने नहीं आया.आपको देने आया हूं. आज मैं, आप लोगों से झोली फैलाकर मांगने आया हूं. इस बार पंजाब की 13 सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी को जिता दो. फिर आप देखना, आज जो काम पंजाब में चल रहे हैं, वो आने वाले दिनों में डबल या ट्रिपल स्पीड से काम चलेंगे. 


Punjab Lok Sabha Election 2024: 'मैं जब तक जिंदा हूं किसी में हिम्मत..., पंजाब में ऐसा क्यों बोले अरविंद केजरीवाल?