Anil Vij on Nuh Violence Investigation : बीते कुछ दिनों पहले हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी. हालांकि अब मौके पर जनजीवन सामान्य हो गया है, लेकिन हिंसा से जुड़ी हर रोज कोई न कोई खबर सुनने को मिलती रही. नूंह हिंसा पर जांच को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि, 'इस मामले में शुरुआती जांच में लगभग 510 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 130 से 140 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई हैं. 


अनिल विज ने इस हिंसा को लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'पूछताछ के बाद जो निष्कर्ष निकल रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है कि ये सब कांग्रेस ने किया है.' फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मम्मन खान की संलिप्तता को लेकर उन्होंने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि, 'कांग्रेस के विधायक मम्मन खान को भी पुलिस ने 30 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है.' उन्होंने कहा कि, 'मम्मन खान उन इलाकों का दौरा कर चुके हैं जहां-जहां हिंसा हुई थी. कई एंगल सामने आ रहे हैं. हम निष्पक्ष जांच कर रहे हैं.'



क्या हुआ था नूंह हिसा में?
बीते 31 जुलाई को नूंह में बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी. इसी दौरान यात्रा पर पथराव हो गया था. ये धार्मिक यात्रा देखते ही देखते सांप्रदायिक हिंसा में तब्दील हो गई. उपद्रवियों ने इस दौरान सैकड़ों कारों को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई थी. इस सांप्रदायिक हिंसा दो पुलिस के जवानों समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने हालात को काबू में करने में के लिए प्रदेश में कई जगहों पर इंटरनेट पर बैन लगा दिया.


मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, इस हिंसा के बाद 142 एफआईआर दर्ज की गई. इसमें अकेले 37 मामले गुरुग्राम में दर्ज किये गये. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 312 लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा लगभग सात सौ अवैध संपत्तियों पर बुल्डोजर एक्शन हुआ था.


ये भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब के आदमपुर हवाई अड्डे से जल्द शुरू होगी घरेलू उड़ानें, CM मान ने समीक्षा बैठक के बाद दी जानकारी