Punjab News:  अजनाला में हुई हिंसा के बाद वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. अब अमृतपाल सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वो एक मर्सिडीज कार में घूमते हुए दिखाई दे रहे है. मर्सिडीज कार पर हरियाणा के नंबर होने की वजह से एक और विवाद खड़ा हो गया है ये कार हरियाणा के एक बीजेपी नेता और कारोबारी की बताई जा रही है. जहां एक तरफ अमृतपाल सिंह पर विदेशी आंतिकयों से संबंध होने के आरोप लगाए जा रहे है. 


इसी साल जारी हुई थी कार की NOC
वही मर्सिडीज कार को लेकर भी अब अमृतपाल सिंह को लेकर चर्चाएं शुरू हुई तो उनकी तरफ से जवाब आया है कि यह गाड़ी उन्हें संगत ने दी है. यह मर्सिडीज बीजेपी नेता और कारोबारी प्रेम नाथ मिहानी के नाम पर रजिस्टर्ड है. मर्सिडीज कार का वीडियो जब वायरल हुआ तो सभी ने इसकी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स तो देखी लेकिन हरियाणा की तरफ से जारी की गई NOC की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया. ट्रांसफर के लिए मर्सिडीज कार की इसी साल 17 जनवरी 2023 NOC जारी की गई थी. इस गाड़ी का नंबर HR72E1818 है. जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


अमृतपाल के चाचा ने दी जानकारी 
अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह ने मर्सिडीज कार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह कार अमृतपाल सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड नहीं है और ना ही ये किसी संस्था के नाम पर रजिस्टर्ड है. बल्कि विदेश में रहने वाले भूरा गांव के रणधीर सिंह धीरा ने यह कार पिछले महीने ही खरीदी थी और इसे चलाने के लिए अमृतपाल सिंह को दे दिया था. उन्होंने कहा कि वो इस कार को अपने भाई के नाम पर ट्रांसफर करवाने वाले थे लेकिन किसी वजह से ट्रांसफर अभी हो नहीं पाया. 


यह भी पढ़ें: Weather Today in Punjab: मौसम ने बढ़ाई परेशानी, IMD की किसानों की अपील- 'अभी न करें गेंहू की सिंचाई'