Punjab Lok Sabha Elections 2024: पंजाब सरकार ने शुक्रवार (10 मई) को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को जानकारी दी कि लोकसभा चुनाव में खडूर साहिब सीट से कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह के लिए नामांकन पत्र दाखिल कराने की व्यवस्था की है. राज्य सरकार ने यह जानकारी ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह द्वारा दायर याचिका पर दी है. वह इस समय राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत दर्ज मामले में असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है.


याचिका में अमृतपाल सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सात दिनों की अस्थायी रिहाई की मांग की थी. इसके अलावा उसने वैकल्पिक रूप से प्रतिवादियों को उसके नामांकन पत्र दाखिल करने की व्यवस्था करने का निर्देश देने का अनुरोध किया था. अमृतपाल बतौर निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ रहा है. लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीट पर एक जून को मतदान होगा.


बता दें मामला न्यायमूर्ति विनोद एस भारद्वाज की कोर्ट के सामने आने पर पंजाब के उप महाधिवक्ता अर्जुन श्योराण ने यह जानकारी दी. नौ मई को अमृतपाल सिंह द्वारा नामांकन फॉर्म और अन्य कागजी कार्रवाई के दो सेट भरे गए और हस्ताक्षर किए गए. बंदी को नौ मई को डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में अपने प्रस्तावक और वकील से मिलने की अनुमति दी गई थी.


जमानत याचिका खारिज
उन्होंने बताया कि डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार के अधीक्षक उम्मीदवार के लिए प्रकाशित पुस्तिका-2023 सहित कानून के प्रावधानों के अनुसार बंदी को शपथ दिलाएंगे और शपथ की प्राप्ति के लिए प्रमाण पत्र जारी करेंगे. साथ ही शपथ का मूल फॉर्म खडूर साहिब के निर्वाचन अधिकारी को भेजेंगे. अर्जुन श्योराण ने बाद में बताया कि अदालत ने याचिका को निरर्थक करार देते हुए उसका निपटारा कर दिया.



यह भी पढ़ें: कांग्रेस-जेजेपी ने हरियाणा में फ्लोर टेस्ट के लिए राज्यपाल को लिखी चिट्ठी तो सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, 'समय आने पर...'