Amritpal Singh Moved Punjab Haryana HC: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 'वारिस पंजाब दे' के चीफ अमृतपाल सिंह ने अस्थाई रिहाई के लिए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उसने हाईकोर्ट से अस्थाई रिहाई की मांग की है ताकि वह लोकसभा चुनाव में नामांकन कर सके. अमृतपाल सिंह वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत अभी असम की जेल में बंद है. अमृतपाल सिंह पंजाब के खडूर साहिब संसदीय क्षेत्र से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ रहा है.


अमृतपाल सिंह को अप्रैल 2023 में सिंह को एनएसए अधिनियम, 1980 के तहत गिरफ्तार किया गया और हिरासत में लिया गया और उसके बाद मार्च में जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर की ओर से उसके खिलाफ दूसरा हिरासत आदेश पारित किया गया. 


अमृतपाल सिंह ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया


लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक उसने लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने के लिए अपनी अस्थायी रिहाई की मांग करते हुए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि 8 मई को चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर पंजाब ने उपायुक्त-सह-जिला चुनाव अधिकारी, तरनतारन को निर्देशों के अनुसार जरुरी एक्शन लेने और याचिकाकर्ता को चुनाव लड़ने की सुविधा देने के लिए लिखा था.


हालांकि, "आज तक पंजाब राज्य और जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर ने जानबूझकर देरी करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कोई और निर्देश जारी नहीं किया है कि याचिकाकर्ता लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल करने में सक्षम नहीं है."


केंद्र और चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग


अमृतपाल सिंह ने राज्य, केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की है कि वे उसके लिए खडूर साहिब सीट से नामांकन फॉर्म भरने, चुनाव एजेंटों या अधिकृत नामांकित व्यक्तियों की नियुक्ति और अन्य सभी कागजी कार्रवाई की व्यवस्था करें, जो 2024 का चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र भरने के लिए जरूरी हैं. यह मामला शुक्रवार को जस्टिस विनोद एस भारद्वाज के सामने विचार के लिए सूचीबद्ध है. 


ये भी पढ़ें: Punjab News: मोहाली में एनकाउंटर के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, CM भगवंत मान बोले- 'पंजाब में पुश्तपनाही नहीं होती'