Gurugram Lok Sabha Chunav 2024: गुरुग्राम लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मतदान होगा. गुरुग्राम में मतदान फीसदी बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक प्रयास किया गया है. इसी कड़ी में गुरुग्राम जिला में 100 प्रमुख स्थानों पर वॉल ऑफ डेमोक्रेसी तैयार की जाएगी.
इन वॉल ऑफ डेमोक्रेसी पर मतदाता अपने हस्ताक्षर कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जुड़ाव महसूस करेंगे. मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करन के लिए गुरुग्राम में लगभग 10 स्थानों पर ईवीएम, वीवीपैट और कंट्रोल यूनिट की करीब 8 फीट बड़ी डमी लगाई जाएगी.
वॉल ऑफ डेमोक्रेसी का उद्देश्यजिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर निशांत कुमार यादव की पहल पर स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और एडीसी हितेश कुमार मीणा ने बताया कि गुरुग्राम जिला के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों पटौदी, सोहना, बादशाहपुर और गुड़गांव के प्रमुख स्थानों का चयन कर लिया गया. जहां पर वॉल ऑफ डेमोक्रेसी और ईवीएम की डमी लगाई जाएंगी.
हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने लघु सचिवालय परिसर स्थित विकास सदन में बनाए गए वोटर्स पार्क में वॉल ऑफ डेमोक्रेसी का शुभारंभ किया था. जिला निर्वाचन अधिकारी और डीसी निशांत कुमार यादव ने भी लघु सचिवालय के मुख्य भवन के समीप खुद हस्ताक्षर कर वॉल ऑफ डेमोक्रेसी की शुरुआत की है. इसे देखकर मतदाता मताधिकार के लिए प्रेरित होंगे.
मतदान जागरूकता के लिए ब्रांड एंबेसडर मनोनीतजिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि गुरुग्राम में मतदाता जागरुकता के लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में भी ब्रांड एंबेसडर मनोनीत किया गया है. देसी रॉकस्टार एमडी, सिंगर नवीन पूनिया, सीनियर सिटीजन सुभाष चंद्र, ट्री मैन दीपक गौड़, भजन गायिका मुस्कान आनंद को भी ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. मल्टीप्लेक्स में भी चलेगा जागरूकता संदेशसार्वजनिक स्थलों पर वॉल ऑफ डेमोक्रेसी पर हस्ताक्षर और ईवीएम की डमी को देखकर जिला के मतदाता मतदान के लिए प्रेरित होंगे. गुरुग्राम जिला में सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार मतदाता जागरुकता के प्रयास जारी हैं. गुरुग्राम में 10 मल्टीप्लेक्स चैन भी 90 स्क्रीन के जरिए मतदाता जागरुकता का संदेश प्रसारित कर रही हैं.
(रिपोर्ट- राजेश यादव)
ये भी पढ़ें: Haryana News: 'जब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था तब...', CM सैनी का JJP नेता दुष्यंत चौटाला पर हमला