Amritpal Singh Aide Taken In Custody: पंजाब के मोहाली (Mohali) में पुलिस की बड़ी घेराबंदी की है. खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के करीबी गुरजंट सिंह (Gurjant Singh) और निशा रानी (Nisha Rani) नाम की महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है. ये मोहाली के सेक्टर-89 में रहते हैं. इससे पहले दो दिन पहले भी अमृतपाल सिंह को शरण देने के आरोप में पंजाब में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था.


अधिकारियों ने बताया था कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान होशियारपुर जिले के बाबक गांव निवासी राजदीप सिंह और जालंधर जिले के रहने वाले सरबजीत सिंह के रूप में की गई थी. राजदीप सिंह और सरबजीत सिंह को शुक्रवार रात मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था.


जोगा सिंह को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया 


वहीं अमृतपाल सिंह के एक करीबी सहयोगी को यहां की एक अदालत ने रविवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में अमृतपाल सिंह को पनाह देने और अन्य सहायता प्रदान करने के आरोप में पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए जोगा सिंह को रविवार को एक अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने कहा था कि लुधियाना निवासी और पीलीभीत में एक डेरा के प्रभारी जोगा सिंह को फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद से गिरफ्तार किया गया था, जब वह हरियाणा से पंजाब आया था.


18 मार्च से फरार है अमृतपाल सिंह


जोगा को अमृतसर पुलिस (ग्रामीण) और होशियारपुर पुलिस के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने कहा था कि जोगा अमृतपाल के सीधे संपर्क में था. जोगा ही अमृतपाल और उसके दूसरे सहयोगी पपलप्रीत को पंजाब वापस लाया था. पुलिस ने पिछले महीने अमृतपाल और उसके ‘‘वारिस पंजाब दे’’ संगठन के सदस्यों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की थी. अमृतपाल 18 मार्च को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.


ये भी पढ़ें- Jalandhar Bypoll: जालंधर उपचुनाव के लिए AAP उम्मीदवार सुशील रिंकू ने दाखिल किया नामांकन, CM मान भी रहे मौजूद