Sushil Rinku Files Nomination: जालंधर उपचुनाव (Jalandhar Bypoll) के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने सोमवार (17 अप्रैल) को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) भी मौजूद रहे. कुछ दिनों पहले ही सुशील रिंकू, कांग्रेस (Congress) से बर्खास्त होने के बाद आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे और उन्हें जालंधर उपचुनाव में कैंडिडेट घोषित किया गया. इस सीट पर 10 मई को उपचुनाव होंगे और नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे.


इस मौके पर सीएम मान ने कहा, "लोगों की मेहनत और दुआओं से आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बनी है. हमें पूरा भरोसा है कि जालंधर की जनता इस बार आप को भारी मतों से विजई बनाएगी." वहीं नामांकन से पहले मान ने कहा, "जालंधर की जनता को इस बार अच्छा सांसद बनाने का मौका मिला है. संगरूर 2019 में बदलाव लाया और आपने मुझे 2022 में मुख्यमंत्री बनाया."


सीएम मान ने साधा बीजेपी पर निशाना


पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस दौरान बीजेपी की केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार ने जालंधर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किया था, लेकिन उन्होंने जालंधर को कहां से स्मार्ट बनाया है, यह बताइए. हम पंजाब के सभी शहरों को रोशन करेंगे ताकि लोग देखें कि ऐसा भी हो सकता है. आने वाले दिनों में पंजाब की जनता को बड़े फैसले सुनने को मिलेंगे."


जालंधर की जनता इतिहास लिखेगी- भगवंत मान


भगवंत मान ने कहा कि हम सभी काम मजबूती के साथ करते हैं. इस बार जालंधर उपचुनाव में जालंधर की जनता इतिहास लिखेगी और आम घर के बेटे को लोकसभा भेजेगी. उन्होंने आगे कहा, " मैं 48 डिग्री सेल्सियस गर्मी में भी में काम करने से नहीं भागता, मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा."


ये भी पढ़ें- Punjab: पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, ड्रग्स केस में AIG राजजीत सिंह को किया बर्खास्त