Punjab News: देश का सियासी माहौल इस वक्त गर्म है. 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर बीजेपी, कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने हिसाब से तैयारी कर रहे हैं. पंजाब की बात करें तो 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी. आप की पंजाब में बढ़ती लोकप्रियता की एक झलक हाल ही में हुए जालंधर लोकसभा उपचुनाव में भी देखने को मिली, जिसमें AAP उम्मीदवार ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. लेकिन अब लोगों के मन में ये सवाल है कि क्या पंजाब में आप 2022 वाला प्रदर्शन 2024 के चुनाव में दोहरा पाएगी? यानी आप ने विधानसभा में जो प्रदर्शन किया था उन वोटों को लोकसभा में ट्रांसफर कर पाएगी?


सी-वोटर का चौंकाने वाला जवाब


गर्म राजनीतिक माहौल के बीच इसी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने साप्ताहिक सर्वे किया है. ऑल इंडिया सर्वे में 2 हजार 64 लोगों से बात की गई है. इसी हफ्ते ये सर्वे किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. इस सर्वे के अनुसार, 41 प्रतिशत लोगों ने इस बात से सहमति जताई है कि आम आदमी पार्टी इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में 2022 विधानसभा चुनाव जैसा प्रदर्शन करेगी. जबकि 44 प्रतिशत लोगों ने ये माना है कि लोकसभा चुनाव में 2022 विधानसभा चुनाव जैसा प्रदर्शन कर पाना AAP के लिए मुश्किल होगा. वहीं 15 प्रतिशत होने ने इस बार में कोई साफ जवाब नहीं दिया है.



हां और ना में 3 प्रतिशत का अंतर


सर्व के अनुसार, हां और ना में सिर्फ 3 प्रतिशत का अंतर है. लेकिन 543 वाली लोकसभा में अभी आम आदमी पार्टी का सिर्फ एक सदस्य है. जानकारों का कहना है कि नेशनल पार्टी बनने के बाद भी आम आदमी पार्टी अभी स्टेट पार्टी के रूप में बनी छवि को बदल नहीं पाई है. शायद यही वजह रही कि दिल्ली में आप ने दो चुनाव लड़े और एक भी नहीं जीत पाई. पिछले चुनाव में 4 सीटों पर आप उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई. इसी तरह से पंजाब में भी हुआ. 2014 में चार सीटें आप ने जीती थीं जो 2019 में आकर सिर्फ 1 रह गई जिसे भी उपचुनाव में हार गए.


ये भी पढ़ें:- 14 हजार टीचर्स को रेगुलर करेगी पंजाब सरकार, कैबिनेट मीटिंग में CM भगवंत मान ने किया ऐलान