Punjab News: पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक आज मानसा में होनी है. इस दौरान दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी मानसा के डीसी कार्यालय में पहुंचे है. उन्होंने बताया कि वो सीएम भगवंत मान से मुलाकात करने के लिए आए है. आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी बलकौर सिंह ने पत्नी चरण कौर के साथ विधानसभा के बाहर धरना दिया था. इस दौरान बलकौर सिंह ने कहा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार उनके बेटे के हत्यारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. 


‘सीएम मान से मिलने का मिला था आश्वासन’
पंजाब विधानसभा के बाहर धरने के दौरान सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बेटे के कातिलों को न पकड़े जाने पर सरकार को घेरा था. इस दौरान जब उनसे मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल मिलने पहुंचे तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि सीएम भगवंत मान उनसे जरूर मिलेंगे और इसका न्योता भी वह खुद ही देंगे. जिसके बाद उन्होंने धरना खत्म कर दिया था. 


मानसा में हो रही है कैबिनेट की बैठक
आपको बता दें कि आज मानसा में कैबिनेट की बैठक की जा रही है. इस बैठक में पंजाब विधानसभा का स्पेशल सत्र बुलाए जाने पर भी फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा सीएम मान राज्य के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने को लेकर भी कोई बड़ा फैसला ले सकते है. मानसा से पहले सरकार तुहाडे द्वार के तहत कैबिनेट की बैठक जालंधर और लुधियाना में भी हो चुकी है. 


गांवों में भी होगी कैबिनेट की बैठक
पंजाब सरकार ने फैसला लिया है कि कैबिनेट बैठक विभिन्न शहरों और गांवों में भी की जाएगी. ताकि लोगों के चंडीगढ़ पहुंचने की समस्याओं को दूर किया जा सके. लुधियाना के सर्किट हाउस में हुई बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया था. सीएम मान भी कह चुके है कि जिस जगह कैबिनेट मीटिंग होगी, पूरा दिन सरकार वहीं रहेगी.


यह भी पढ़ें: Ludhiana Loot: 7 करोड़ रुपये से भरी ATM कैश वैन लेकर रफूचक्कर हुए लुटेरे, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप