बीजेपी लोकसभा चुनावों में 400 पार का नारा लगा रही है. इस बीच इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय सिंह चौटाला ने बीजेपी के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंन कहा कि ये सिर्फ बीजेपी का नारा है और वो 200 के पर भी नहीं जाएगी. उन्होंने बीजेपी के साथ साथ जन नायक जनता पार्टी को भी निशाने पर लिया है कहा कि दोनों ने मिलकर साढ़े चार साल तक हरियाणा को लूटने का काम किया.


अभय सिंह चौटाला ने कहा, "आपको याद होगा, 2019 के हरियाणा चुनाव में भी बीजेपी ने अबकी बार 75 पार का नारा दिया था लेकिन वो केवल 40 सीटों पर ही जीत पाई." 


आईएनएलडी ने उतारे और उम्मीदवार


आईएनएलडी ने सोमवार को लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों का ऐलान किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अभय सिंह चौटाला ने ये बातें कही. फरीदाबाद से पार्टी ने सुनील तेवतिया, सोनीपत से अनूप सिंह दहिया और सिरसा से संदीप लोट को टिकट दिया है. इससे पहले 18 अप्रैल को पार्टी ने अभय सिंह चौटाला के नाम का ऐलान किया था जो कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. 


हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें है जिसमें से पार्टी अब तक छह सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. इसमें हिसार से सुनैना चौटाला और अंबाला से गुरप्रतीत सिंह को मैदान में उतारा है.


विधानसभा चुनावों में हमारी सरकार आएगी- चौटाला


अभय सिंह चौटाला ने दावा किया कि अक्टूबर में विधानसभा चुनावों के बाद उनकी पार्टी हरियाणा की सत्ता पर काबिज होगी और उनकी सरकार राज्य में हुए घोटालों की जांच करवाएगी. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी शासन में हरियाणा में 19 घोटाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि इसमें शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, माइनिंग घोटाला और पेपर लीक जैसे मामले शामिल हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी दोनों को हरियाणा की जनता ने नकार दिया है.


शिरोमणि अकाली दल ने दूसरी लिस्ट में इन सीटों पर उतारे उम्मीदार, हरसिमरत कौर को यहां से दिया टिकट