Sharad Pawar Stand in Wankhede Stadium: महाराष्ट्र में एनसीपी-एसपी के प्रमुख शरद पवार के नाम पर वानखेडे़ स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम रखा गया है. शरद पवार को यह सम्मान मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने दिया है. दरअसल, मंगलवार (15 अप्रैल) को एमसीए की आम बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर और पूर्व BCCI अध्यक्ष शरद पवार के नाम पर एक-एक स्टैंड (दर्शक दीर्घा या पवेलियन) का नाम रखा जाएगा, जिसे अब पूरा कर लिया गया है.
ग्रैंड स्टैंड का तीसरे तल्ला अब शरद पवार के नाम से जाना जाएगाबैठक में जो प्रस्ताव पारित किया गया था, उसे मुताबिक दिवेचा पवेलियन के तीसरे तल्ले को अब रोहित शर्मा स्टैंड के नाम से जाना जाएगा. वहीं, ग्रैंड स्टैंड के तीसरे तल्ले का नाम पूर्व आईसीसी चेयरमैन शरद पवार के नाम पर रखा जाएगा. इसके अलावा, ग्रैंड स्टैंड चौथे तल्ले का नाम वाडेकर के नाम पर रखा जाएगा.
क्या बोले एमसीए अध्यक्ष?एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, ‘‘ये फैसले मुंबई क्रिकेट के स्तंभों के प्रति हमारे गहरे सम्मान और एक मजबूत भविष्य बनाने के हमारे दृढ़ संकल्प को दर्शाते हैं.’’
अमोल काले के नाम पर स्मृति लाउंजइसके अलावा, अपने पूर्व अध्यक्ष अमोल काले को श्रद्धांजलि देने के लिए एमसीए ने एमसीए पैवेलियन में मैच दिवस कार्यालय का नाम बदलकर ‘श्री अमोल काले की स्मृति में एमसीए कार्यालय लाउंज’ रखने का फैसला लिया गया है. बता दें, काले का पिछले वर्ष निधन हो गया था.
टेस्ट क्रिकेट में 2013 में पदार्पण करने वाले रोहित शर्मा अब सचिन तेंदुलकर, दिलीप वेंगसरकर, सुनील गावस्कर और विजय मर्चेंट जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. इन सभी खिलाड़ियों के नाम अपने डोमेस्टिक वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड हैं. रोहित शर्मा ने 2022 में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के बाद भारत को 2024 में टी20 विश्व कप और इस साल मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया.